
DHANBAD | चांदमारी कोलियरी में बुधवार 19 जुलाई को कोयला चोरी करने से रोका तो हल्दी पट्टी के लोगों ने कर्मियों की पिटाई कर दी. पिटाई से रंजीत भुईयां और हीरा महतो चोटिल हो गए. अन्य कर्मी भी चोरों से भिड़ गए. हल्दी पट्टी चांदमारी से पचास से अधिक लोग कोलियरी पहुंचे व कर्मियों पर पथराव कियाय कर्मियों की पिटाई होते देख चांदमारी भुईयां बस्ती के लोग उनके पक्ष मे उतर गए. दोनों ओर से जमकर ईंट और पत्थर चलने लगे. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची व कोयला चोरों को खदेड़ दिया. कर्मियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.