DHANBAD : भारतीय जनता पार्टी धनबाद ग्रामीण जिला के मंडल अध्यक्षों, प्रभारी व प्रवासी कार्यकर्ताओं की हुई महत्वपूर्ण बैठक

DHANBAD : भारतीय जनता पार्टी धनबाद ग्रामीण जिला के मंडल अध्यक्षों प्रभारी एवं प्रवासी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय में ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई | बैठक का संचालन जिला महामंत्री निताई रजवार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिनेश सिंह ने किया | बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश मिश्र, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी, जिप सदस्य जेबा मरांडी उपस्थित हुए | बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि देश की राजनीति में गुणवत्तापूर्ण कार्यकर्ता तैयार करने के पार्टी के महाअभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर से मंडल स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है, पंचायत प्रतिनिधियों मुखिया एवं जिला परिषद सदस्यों का प्रशिक्षण अभियान संपन्न हो चुका है अगले चरण में जिला के पंचायत समिति सदस्यों का एकदिवसीय प्रशिक्षण 30 नवंबर को जिला कार्यालय में किया जाना है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा पंचायत समिति सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश मंडल अध्यक्ष को दिया, प्रशिक्षण अभियान की सफलता के लिए प्रदेश की ओर से सत्येंद्र कुमार को प्रभारी एवं जिला की ओर से मधुरेंद्र गोस्वामी को संयोजक नियुक्त किया गया | उन्होंने भारत सरकार के गरीब कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन भागीदारी सुनिश्चित कराने, वंचितों तक उनका लाभ पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प की चर्चा की, विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता के लिए जिला महामंत्री दिनेश सिंह को जिला संयोजक नियुक्त किया एवं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बूथ सशक्तिकरण अभियान की विस्तृत चर्चा की | बैठक में राम प्रसाद महतो,घनश्याम ग्रोवर,रमेश महतो,दीपा दास, संजय महतो, मधुरेंद्र गोस्वामी, अमर मंडल, रंजीत कुमार सिंह, बृहस्पति पासवान, अरविंद पाठक, अवध चौधरी, सुबोध कुमार सिंह, मंटू रवानी, राजेश चौधरी, सुजीत चौधरी, समीर साहू, विजय रवानी, रंजीत मोदी, जयशंकर सिंह आदि उपस्थित थे

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *