DHANBAD | बरसी पर याद किए गए गजलीटांड़ खान हादसे के शहीद 64 कोलकर्मी

DHANBAD | गजलीटांड खान हादसे की बरसी पर मंगलवार को शहीद कोलकर्मियों के परिजन, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अधिकारी, विधायक, विभिन्न राजनीतिक दल व श्रमिक संगठन के नेताओं ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।‌ सुबह से सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कुरान तथा गीता पाठ से इलाका गुंजायमान हो उठा। बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता सहित निदेशक मंडल व यूनियन प्रतिनिधियों ने स्नेह स्मृति उपवन में पौधारोपण किया। दो मिनट का मौन रख

शहीद कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बता दें कि 25 सितंबर 1995 की रात गजलीटांड कोलियरी के छह नंबर भूमिगत खदान के दस नंबर सिम में कतरी नदी का पानी घुस जाने से 64 कोलकर्मियों ने जलसमाधि ले ली थी। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में विधायक ढुलू महतो, सीएमडी समीरण दत्ता, निदेशक तकनीकी अनंत कांवले, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्णा रमैया, जीएम एम एस दूत, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह, जनशक्त‍ि दल के अध्ययक्ष सूरज महतो जेबीसीसीआई सदस्य केपी गुप्ता, मासस नेता हलधर महतो, वीरेंद्र राम, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह, भाजपा के धनबाद जिला मंत्री महेश पासवान, जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रसाद, पप्पू सिंह, भरत महतो, इंटक नेता शकील अहमद, राकोमयू नेता रामप्रीत यादव, सच्चिदानंद सिंह, भोला राम, श्रीकांत सिंह, अनूप सिंह आदि शामिल थे। घटना दुखद है। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके प्रति बीसीसीएल सजग है। बलिदानी कर्मियों के बलिदान को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *