DHANBAD | DHANBAD-GAYA ROUT रेलमार्ग पर शुक्रवार की दोपहर अचानक रेलवे लाइन टेढ़ी हो गई। दिलवा से लालबाग के बीच डाउन लाइन पर रेलवे ट्रैक के सर्पिली होने के बाद ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया गया। घटना दोपहर 2:35 पर हुई। जिस समय यह वाक्या हुआ, उसी वक्त आरा-रांची एक्सप्रेस डाउन लाइन पर आ रही थी। यह ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिलते ही ट्रेन को रोक दिया गया। पूर्णिया कोर्ट से हटिया जा रही कोशी एक्सप्रेस भी आरा-रांची एक्सप्रेस के पीछे थी। उसे भी पहाड़पुर स्टेशन पर रोका गया। लगभग ढाई घंटे तक ट्रेनों के पहिए थमे रहे। शाम पांच बजे के बाद ट्रैक दुरुस्त होने पर रेल सेवा बहाल हुई।
Related Posts
DHANBAD: पहला कदम में दिव्यांग बच्चों के लिए उपयोगी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के चौथे दिन सोमवार को अतिथियों, दिव्यांग बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल परिसर में दिव्यांग बच्चों के बीचआर्ट, क्राफ्ट, डांस, ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।
DHANBAD : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का हीरापुर से झरिया श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा
निशान यात्रा के दौरान रांगाटांड़ श्रमिक चौक,बैंकमोड विरसा चौक पर गुजराती समाज के द्वारा, अशोक नगर,बस्ताकोला इत्यादि के स्थानों पर निशान शोभा यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया।निशान यात्रा प्रातः 6:30 प्रारंभ होकर 10:30 श्री श्याम मंदिर झरिया पहुँच कर श्रीश्याम प्रभु के चरणों मे निशान अर्पित किया गया।
DHANBAD : धनबाद के दामोदरपुर में कुएं से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में दामोदरपुर डैम ग्राउंड में स्थित सरकारी कुआं में शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक की पहचान गांव के ही रहने वाले विशाल पासवान (25 वर्षीय) के रूप में हुई है.