DHANBAD | धनबाद हमारा है, स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है…

DHANBAD | अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष पर धनबाद के बरटांड़ में गांधी चौक से सीएमआरआई गेट तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम हर एक दुकान में जाकर सदस्यों के द्वारा कूड़ेदान की अहमियत बताई गई।
धनबाद हमारा है स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है। इन नारों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो मैं हूं धनबाद समूह के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान 27 सितंबर को बलियापुर के नीम टांड़ गांव से शुभारंभ किया गया था।मैं हूं धनबाद समूह की अध्यक्ष पूजा रत्नाकर ने धनबाद की जनता से आग्रह किया की जिस दुकान में है कूड़ेदान आप वहीं से ले सामान। श्रीमती रत्नाकर का कहना है आज शहर में शुरूआत किया गया है, हमारे सदस्य गण प्रत्येक रविवार को किसी न किसी मोहल्ले में किसी न किसी बाजार में निरंतर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएंगे। समूह के द्वारा सर्वप्रथम निरीक्षण किया गया की कूड़ेदान की आवश्यकता कहां है? तत्पश्चात उन्हें कूड़ेदान दिया गया । दुकानदार भाइयों एवं बहनों ने आश्वासन भी दिया कि हम धनबाद को स्वच्छ बनाने में मैं हूं धनबाद समूह का मदद करेंगे। हर दुकान के भ्रमण के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को तथा लाल बहादुर शास्त्री को नमन कर माल्यार्पण किये। समूह के मीडिया प्रभारी एमडी सलाउद्दीन ने कुछ ऑटो ड्राइवर को भी कूड़ेदान दिए तथा उनसे आग्रह किया खुद भी सफाई रखनी है औरों को भी साफ रहने के लिए प्रेरित करनी है। कार्यक्रम के दौरान अगर कहीं भी गंदगी दिख रही थी तो विकास सिंह चौधरी तथा समूह के द्वारा निसंकोच गंदगी को उठाया गया और धनबाद की जनता को बताया गया कि हम महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलें और अपने धनबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं।धनबाद की युवा पीढ़ी समूह के कार्यकर्ता के रूप में स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में राणा आचार्य,सचिन सिंघानिया, अभिषेक आर्य, अनिल जैन, संगीता पटेल, पवन कुमार, आसिफ इकबाल, रोशन कुमार, एमडी हलीम, तथा अन्य का भी बहुत सहयोग रहा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *