DHANBAD | धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का प्रखंड से लेकर पंचायत तक बूथ स्तरीय सशक्तिकरण को लेकर बैठक संपन्न

DHANBAD | धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में संगठनात्मक सशक्तिकरण को लेकर धनबाद जिले के सभी पंचायत, वार्ड एवं मंडल कमेटियां तैयार करने और बुथ स्तर तक संगठन मजबूत को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह कि अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में विधानसभा प्रभारीयों ,प्रखंड अध्यक्षों से विचार-विमर्श कर पंचायत ,मंडल एवं बुथ स्तर पर बनी कमेटीयों कि समीक्षा की और बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस कमेटी मजबूती के धनबाद में चुनाव लड़ेगी। इसलिए जिनकी कमेटियों का अब तक गठन नहीं हुआ है उन्हें दो हफ्ते का समय दिया गया है उसके बाद धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी बुथ स्तरीय कमेटीयो का वेरीफिकेशन सत्यापन किया जाएगा । इसलिए सशक्त बुथ स्तर तक का गठन करें कमर कस लें आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बढ़ती नफरत का वातावरण, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था से पुरा देश कि जनता त्रस्त है
कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी ने कहा कि धनबाद की जनता भाजपा के सांसद विधायक से उब चुकें हैं जनहित के मामलों में चुप्पी साधे हुए हैं जिस सरकार से मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं अमेरिका घूम रहे हैं और मणिपुर राज्य की की जनता शिविरों में राहत सामग्रियों के लिए मोहताज हैं न्याय कि गुहार लगा रहें हैं ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता कि आवाज बनकर जनहित के मुद्दों पर लड़ना आवाज उठाते रहना होगा एवं सत्ता पर बैठी अहंकारी जनविरोधी मोदी सरकार कि जन विरोधी नीतियों को बेनकाब करें आज की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी, उपाध्यक्ष बी के सिंह राजेश्वर सिंह यादव, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ब्रोका, दिनेश यादव, गुड्डू खान,अच्क्षेवर प्रसाद ,अनिल साव,धनबाद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान,बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो, निरसा प्रखंड अध्यक्ष डीएन यादव, झरिया नगर अध्यक्ष रत्नेश कुमार यादव सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार,कतरास नगर अध्यक्ष रंजीत पांडे रीता अरोड़ा,बंटी दास आशीष सिन्हा, प्रीतम रवानी,आशीष सिन्हा अरविंद कुमार सैनी, मनोज घोष, मोहन चंद्र महतो, निवास रजवार, अवधेश पासवान, मुझेर शेख, त्रिलोचन बनर्जी, आनंद कुमार मोदक ,अमर कुमार साव,प्रकाश दे, बबलू कुमार पासवान, मुकेश प्रसाद दिलीप कुमार राजा अंसारी मासूम खान मोहम्मद हिंदू अंसारी, गैरूल हसन, निशिकांत मिश्रा, महेंद्र पासवान ,गौतम पासवान, आदि थे

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *