DHANBAD | धनबाद की रहनेवाली लिपि सिन्हा ने जयपुर में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फार एवर मिसेज इंडिया 2023 का खिताब अपने काम किया है.सोमवार को उन्होंने अपने आवास सरायढेला स्थित वलदेव अपार्टमेंट फ्लैट संख्या 302 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। शादी के बाद लगा कि जैसे यह शौक अब पूरा नहीं हो पाएगा, लेकिन बेटे का नामांकन आईआईटी में होने के बाद फिर से अपने सपने को पूरा करने में लग गई। अंततः उन्हें इसमें सफलता मिली.लिपि के पति जे एन मंडल वर्तमान में सेल्स टैक्स विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर पद पर दुमका में कार्यरत हैं। लिपि सिन्हा आज उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभरी हैं जो समझती हैं कि एक गृहणी होने के नाते आगे कुछ नही कर सकती है. इस बारे में लिपि का कहना है कि ऐसा नही है. महिलाओं को अपने पर अगर विश्वास है तो वह उम्र के किसी भी पड़ाव में अपनी प्रतिभा के बदौलत आगे निकल सकती हैं अपना नाम राष्ट्र के पटल र रोशन कर सकती हैं.लिपि सिन्हा ने बताया कि इस कांटेस्ट के लिए उन्होंने इस वर्ष जनवरी में ही ऑनलाइन फॉर्म भरा जिसके बाद उनका ऑडीशन लिया गया और फिर राउंड वाइज जीतते हुए मिसेज इंडिया 2023 के फाइनल राउंड तक पहुंच गईं.फाइनल राउंड में उनका सामना देश भर के विभिन्न प्रांतो से कुल 20 प्रतिभागियों के साथ उनका मुकाबला था. आखिर कार देशभर की मॉडल को पछाड़ते हुए उन्होंने मिसेज इंडिया 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया .फाइव स्टार होटल में आयोजित इस शो में उन्होंने यह टाइटल जीता. लिपि सिन्हा ने बताया कि मॉडलिंग के क्षेत्र में हमेशा से ही उन्हें उनके पति का सपोर्ट मिला.
Related Posts
DHANBAD : धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की 32 वां द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, मुरारी ताँती बनें यूनियन के अध्यक्ष और उमेश सिंह महामंत्री
बुधवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भामसं) का 32 वां द्विवार्षिक एक दिवसीय अधिवेशन सामुदायीक भवन कोयला नगर में सम्पन्न हुआ
DHANBAD | तेतुलतल्ला में बनेगा भगवान श्रीराम थीम का भव्य पूजा पंडाल
DHANBAD | पुराना बाजार स्थित तेतुलतल्ला मैदान में श्रीश्री सार्वजनिक तेतुलतल्ला दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन…
DHANBAD | MISSION AIRPORT धनबाद का मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति DR. APJ ABDUL KALAM की जयंती पर सेमिनार
DHANBAD | रविवार को रेलवे ऑडिटोरियम में मिशन एयरपोर्ट धनबाद द्वारा आयोजित मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. ए. पी.…