DHANBAD | धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ कार्यालय विश्वकर्मा भवन धनबाद में भारतीय मजदूर संघ का 69वाॅं स्थापना दिवस धुम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ झारखण्ड प्रदेश के महामंत्री बृजबिहारी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह एवं संचालन महामंत्री रामधारी ने की।झण्डोतोलन के बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया एव संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए भारतीय मजदूर झारखण्ड प्रदेश के महामंत्री बृजबिहारी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश का सबसे बडा़ श्रम संगठन है। संघ ने जो शुन्य से शिखर तक का जो सफर तय किया है वह एक-एक कार्यकर्ताओं का निस्वार्थ भाव से कार्य करने का फल है। भारतीय मजदूर संघ का सिद्धान्त अन्य श्रमिक संगठनों से अलग है हमें संकल्प लेना चाहिए की आज के दिन 68 वर्ष पूर्व संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी़ ने जिस उद्देश्य को लेकर भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की थी उसे पुरा करने में हर स्तर पर सहयोग करेंगें।
Related Posts
सेवा | डीसी ने वृद्धाश्रम में किया पौधारोपण, बुजुर्गों से मिलकर हालचाल जाना
सेवा | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारी प्राथमिकता है. पेड़ लगाने से…
DHANBAD : गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार
रविवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये अपराधियों में मो. इम्तियाज आलम, मो. कामरान उर्फ गुडडू, मो. तोक़ीर उर्फ राजू, मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू और मो. सद्दाम हैदर शामिल है. इनके पास से रंगदारी की रकम 2 लाख 25 हजार , दो हथियार, चार गोली और 7 मोबाईल बरामद की गई है.
DHANBAD : जिला खनन टास्क फोर्स ने 156 टन अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को किया जब्त
निरसा में 3, बरवाअड्डा में 2, बलियापुर में 1 एवं गोविंदपुर में 1 एफआईआर दर्ज की गई है। निरसा के सपन गोराई, संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी सहित ट्रक के चालक एवं मलिक पर प्राथमिक दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 श्री अमर कुमार पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, माइंस इंस्पेक्टर श्री विनोद प्रमाणिक के अलावा संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।