धनबाद: शनिवार को सुबह लगभग 8 बजे उपयुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने धनबाद जेल में औचक छापेमारी की। छापेमारी में उपायुक्त के अलावे डीडीसी, एडीएम विधि व्यवस्था एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान और महिला पुलिस के जवान मौजूद रहें। बता दे की फिलवक्त धनबाद मंडल कारा में कई हार्डकोर अपराधी एवं नक्सली विचाराधीन है। लगभग ढाई घंटे तक चली छापेमारी में टीम को खैनी की पुड़िया, धारनुमा चम्मच,चायनीज झालर लाइट सीरीज, लाइटर, सिगरेट का खाली डब्बा समेत कई अन्य सामग्री जब्त हुई है। एसडीएम उदय कुमार रजक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त के नेतृत्व में छापेमारी हुई है जिसमें ऐसी कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली जिसकी आशंका थी।
Related Posts
DHANBAD : मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर रहेगी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था-उपायुक्त
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल इंतजाम किए हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना एवं प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं। मैथन डैम सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे।
DHANBAD | तेलीपाड़ा के व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में की आत्महत्या, पंखे से झूलकर कर ली जीवन लीला समाप्त
DHANBAD | धनबाद थाना अंतर्गत तेलीपाड़ा के रहने वाले मुकेश मोदक नाम के व्यक्ति ने घर में आत्महत्या कर अपने…
DHANBAD : शिफ्टिंग व ट्रेंच कटिंग के आश्वासन पर धरना खत्म, भू-धंसान स्थल की भराई शुरू
बता दें कि शनिवार को कुसुंडा एरिया एपीएम वेद प्रकाश, पीएम अतुल शर्मा, जीकेकेसी पीओ बीके झा, मैनेजर दिलीप कुमार, गोंदुडीह ओपी प्रभारी कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ कुसुंडा एरिया सीआइएसएफ की टीम बैद्यनाथ झा व बीसीसीएल की इंटरनल सिक्युरिटी टीम के सत्यनारायण यादव, असिस्टेंट पीएम अभिषेक कुमार बसेरिया चार नंबर गोफ की भराई कराने पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग पुनर्वास की मांग पूरी हुए बिना धरना से उठने को तैयार नही हुए. कुसुंडा एपीएम वेद प्रकाश व जीकेकेसी प्रबंधन ने धरना पर बैठे लोगों को समझाने के लिए स्थानीय चुनचुन यादव,अजय यादव, बिनोद यादव सहित अन्य लोगों को भेजा.