DHANBAD | सदर अस्पताल में बुधवार 5 जुलाई को ब्लड स्टोरेज यूनिट का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. वर्ष 2018 में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शुरू की गई थी. परंतु बाद में भवन जर्जर होने के कारण इसे एसएनएमएमसीएच में स्थानांतरित कर दिया गया था. 5 वर्ष बाद यूनिट की शुरुआत होने से अस्पताल के डॉक्टर समेत मरीजों में खुशी की लहर है. इस अवसर पर धनबाद सदर अस्पताल को भव्य रूप से सजाया गया था. प्रबंधन की ओर से बड़े पर्दे की भी व्यवस्था की गई थी. डॉक्टरों का कहना है कि ब्लड स्टोरेज यूनिट की क्षमता 100 यूनिट की है. इससे प्रतिदिन 6 मरीजों को ब्लड दिया जा सकता है. यूनिट का मदर ब्लड बैंक एसएनएमएमसीएच को बनाया गया है.
Related Posts
DHANBAD | उपायुक्त ने की राजस्व विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा की। समीक्षा…
अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन
धनबाद : अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। आज के आयोजन…
जयंती समारोह में शामिल हुए जेबीकेएसएस केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो, बोले-शहीद शक्तिनाथ महतो रक्त स्नान कर झारखंड को दिलाया हक
महतो ने कहा कि शाहिद शक्तिनाथ महतो शोषित वंचित के हक अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे। हम उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। हम आंदोलनकारी के अरमानों में वे हमेशा जीवित रहेंगे। हमारे व्यवहार आचरण और क्रियाकलाप में हमेशा उनके आदर्श झलकेगा। श्री महतो ने कहा कि उन्होंने रक्त स्नान कर झारखंड को हक दिलाया है।