DHANBAD | धनबाद में गजब की घटना घटी है। दुर्गा पूजा का चंदा मांगने आये मुट्ठी भर, वो भी गिनती के आये तीन असामाजिक तत्वों ने मारवाड़ी समाज से जुड़े एक व्यक्ति की जूते-चप्पल से पिटाई कर दी। यहीं नहीं उसे लाठी से पीटा, जान से उसे मारने की कोशिश भी की। जब वो व्यक्ति घर के अंदर चला गया तो असामाजिक तत्वों ने गुस्से में जमकर उसके घर के दरवाजे को काफी देर तक लाठी से पीटते रहे, गालियां देते रहे। धनबाद मारवाड़ी जिला सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल बताते हैं कि यह घटना धनबाद के धनसार की है। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना भय के माहौल को जन्म दे रहा है। घटना को अंजाम देनेवाले लोग धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार है। उनका ये भी कहना है कि ऐसे लोगों पर आईपीसी की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति फिर ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सकें।
Related Posts
ग्रीन लाइफ एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण और हम विषय पर आईएसएल झरिया में सेमिनार का हुआ आयोजन
हम लोग मिलकर झरिया में इस वर्ष दस हजार पौधे लगा कर उसकी रक्षा करेंगे । डॉ मनोज ने कहा की झरिया के वायु प्रदूषण का दुष्प्रभाव गर्भ में पल रहे बच्चों के मस्तिष्क तक पहुंच रहा है । प्रदूषण के कारण लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं । जन जीवन को बचाने के लिए हमे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा ।
पर्यावरण दिवस पर बीबीएम कॉलेज बलियापुर में पौधारोपण
धनबाद (वार्ता संभव): सोमवार को बीबीएम कॉलेज बलियापुर में पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सैकड़ों पेड़ लगाए गए। जिसमें…
जम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा: जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में होगा मतदान, 4 अक्टूर को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में मतदान संपन्न कराए जाएंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव कार्यक्रम अनुसार 18 सितंबर को पहले फेज के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान 01 अक्टूबर कराया जाएगा। जम्मू-कश्मीर चुनाव नीतजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।