DHANBAD | एक मांग वेतनमान को लेकर एकीकृत संघर्ष मोर्चा 17 जून को करेंगे मुख्यमंत्री का आवास घेराव

DHANBAD | सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ एवं एकीकृत सहायक अध्यापक संघ का संयुक्त बैठक एकीकृत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गोल्फ़ ग्राउंड में हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय उपस्थित हुए ।
बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एकीकृत संघ के जिलाध्यक्ष एवं सामुदायिक संघ के जिलाध्यक्ष तुलसी राम महतो एवं निरंजन कुमार दें एवं संयुक्त रूप से संचालन संजय प्रजापति एवं नयन कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक में सबों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वर्तमान सरकार वेतनमान को लेकर गम्भीर नहीं दिख रही हैं , इन सब विषयों को ध्यान में रखते हुए आगामी 17 जून को धनबाद के तमाम सहायक अध्यापक एक मांग पड़ोसी राज्य बिहार के तर्ज पर वेतनमान को लेकर प्रदेश कमेटी के आह्वाहन पर 17 जून को धनबाद से शत् प्रतिशत उपस्थिति के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप से उत्पल चौबे,नवीन चन्द्र सिंह,दयानन्द चौधरी,योगेश दत्ता,राजीव कुमार सिंह,बलराम महतों,संजय कुमार सिंह,संतोष कुमार,प्रमोद कुमार सिंह,सुदाम मण्डारी,साजीद शेख,नारायण झा,अरविंद दा , अक्षय कुमार सिंह ,सपन मंडल , बिजय महतो ,लखन साव , अताउर रहमान,बिजय महतो , महेन्द्र चौबे,गणेश महतो , जगन्नाथ कुमार,गिरधारी महतो , नागेश्वर गोप, मुमताज अंसारी , जेपी महतो,कार्तिक साव एवं बलभद्र मराण्डी इत्यादि के अलावें सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित हुए ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp