
DHANBAD | 17 सितंबर से शहर में चल रहे इंडियन स्वच्छता लीग का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर आम से लेकर खास तक ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हाथों में झाड़ू थामकर सड़कों पर उतरे। जिस समय शहर के सांसद, विधायक, डीआरएम से लेकर नगर आयुक्त तक शहर में स्वच्छता अभियान चला रहे थे, ठीक उसी समय 500 मीटर की दूरी पर रानीबांध के समीप अधूरी सड़क पर भरे हुए बारिश के पानी लोग बाइक और स्कूटी से फिसल कर गिर रहे थे। इस सड़क से गुजरते हुए लोग कह रहे थे कि काश यहां भी कोई स्वच्छता अभियान चलाए। पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से रानीबांध के समीप सड़क पर तीन-चार फीट पानी भर गया है। आईआईटी की ओर वाली सड़क की स्थिति और खराब हो गई है। यहां हर दस मिनट में एक बाइक फंसकर गिर रही है। पथ निर्माण विभाग सड़क तो बना रहा है लेकिन आधी अधूरी सड़क में बारिश का पानी इसे खतरनाक बना दिया है। एक तरफ सड़क ऊंची की जा रही है। वह भी पूरी तरह से बनी नहीं है लेकिन लोग उसी से चढ़कर गाड़ी पार करने लगे।