धनबाद: शुक्रवार को 15 दिसंबर एनएसयूआई ने कॉलेज कमेटी ने कॉलेज की सभी कक्षाओं मे जा छात्रों से की मुलाकात तथा उन्हें एनएसयूआई के बारे में बताते हुए कार्यों से अवगत कराया एंव एनएसयूआई छात्र हित में कैसे काम करती है इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित छात्राओं से कॉलेज में हो रहे विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई।कॉलेज में नए सत्र के नामांकित छात्राओं को कॉलेज के नियम तथा एग्जामिनेशन पैटर्न से जुड़ी बातें बताते हुए यह अनुरोध किया गया कि सूचना एवं समस्याओं के लिए आप एनएसयूआई से संपर्क कर सकते हैं। मौके पर एनएसयूआई कमिटी की स्नेहा, सुजाता, रोमा, सावित्री तथा अन्य लोग मौजूद थी।
DHANBAD : एनएसयूआई ने एसएसएलएनटी की छात्राओं से की मुलाकात
