
DHANBAD | ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नया बाजार गद्दी नौजवान कमेटी के सदस्यों ने सुभाष चौक के पास मंच बना कर अतिथियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। साथ ही जुलूस में शामिल लोगों के बीच फल, जल एवं अन्य खाद्य सामग्रियों बांटा गया। कमिटी के सदस्यों ने सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच पगड़ी और खाद्य सामग्री देकर स्वागत किया गया। साथ ही चौक चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने में भूमिका निभाई। अवसर नौशाद गद्दी, अख्तर गद्दी, एजाज गद्दी, तनवीर गद्दी, असलम गद्दी, हसन गद्दी, शमीम अख्तर, शम्मी गद्दी, छोटू गद्दी, सद्दाम गद्दी, सलीम खान, शमी अहमद, गद्दी शमशाद गद्दी जुलूस की सेवा में सक्रिय थे।