धनबाद : रविवार को हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन द्वारा लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम टुंडी धनबाद में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर हेल्पिंग कॉर्प्स के लोगो ने वृद्धाओं के साथ मनाया। इस बाबत हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर ने बताया की आज के समय में लोगो द्वारा माता पिता के अधिकारों को छीनकर उन्हे घर से बेघर कर दिया जाता है जो माता पिता अपना पूरा जीवन अपने बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए जरूरत पड़ने पर अपना सबकुछ निछावर कर देते हैं। वहीं कहा आज हमारी संस्था द्वारा आश्रम में रह रहे वृद्ध माता पिता के लिए ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया। वहीं खाने के कुछ खाद्य सामग्री जैसे आटा मूढ़ी बिस्कुट का वितरण किया ।संस्था के लोगो द्वारा आगे भी आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगो के जरूरत में तत्पर रहने व जल्द एक चिकित्सको द्वारा जांच शिविर का आयोजन संस्था द्वारा करने की बात कही गई ।वहीं लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी व कुमार मधुरेंद्र सिंह ने इस पहल के लिए संस्था के लोगो को आभार जताया ।मौके पर हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर, राज्य उपाध्यक्ष मनोज चावला, राजेश कुमार राणा, धनबाद जिला सचिव गुरमीत सिंह, जिला कॉर्डिनेटर सुभेंदू भौमिक, अनुज कुमार, रमेश दास, बलवीर सिंह, गिराे कुमार दास, सुन्नी कुमार, आनंद मोदी आदि मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD : पंचम प्रांतीय कला संगम 2023 का राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में होगा आयोजन
शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विद्या विकास समिति ने पांचवा प्रांतीय कला संगम का यह मौका एक बार फिर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के अध्यक्ष व बाल कल्याण समिति धनबाद के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रांतीय कला संगम में 50 विद्या मंदिरों के लगभग 1000 की संख्या में बाल कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रांतीय स्तर पर हो रही इस प्रांतीय कला संगम की शुरुआत धनबाद से ही हुई थी।
कार्यकर्ता सम्मेलन !! राजगंज में जदयू पार्टी का टुंडी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
कार्यकर्ता सम्मेलन !! राजगंज में जदयू पार्टी का टुंडी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्नधनबाद: बीजीएम गार्डन राजगंज में रविवार को जदयू…
DHANBAD | गोधर में खुद ब खुद धंसी जमीन, शुरू हो गया GAS रिसाव
DHANBAD | BCCL के गोधर छह नंबर पंखा घर के समीप जमीन खुद ब खुद धंस गई. जमीन धंसने से…