DHANBAD : जिला खनन टास्क फोर्स ने 156 टन अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को किया जब्त

निरसा के सपन गोराई, संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी, ट्रक के चालक एवं मलिक सहित 7 प्राथमिकी दर्ज

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला एवं बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा व बलियापुर में बड़े पैमाने पर औचक छापामारी अभियान चलाया। अभियान में अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों पर लगभग 156 टन अवैध कोयला लदा हुआ था। निरसा में 3, बरवाअड्डा में 2, बलियापुर में 1 एवं गोविंदपुर में 1 एफआईआर दर्ज की गई है। निरसा के सपन गोराई, संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी सहित ट्रक के चालक एवं मलिक पर प्राथमिक दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 श्री अमर कुमार पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, माइंस इंस्पेक्टर श्री विनोद प्रमाणिक के अलावा संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने निरसा के खुदिया फाटक के पास 11.180 एमटी अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त किया। साथ ही संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी, पिता परमहंस तिवारी, निरसा कांटा तथा अन्य के विरुद्ध निरसा थाना में कांड संख्या 430 / 23, दिनांक 24.12.2023 भादवि की धारा 413 / 414 / 34 एवं 21 एमएमडीआर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। निरसा के कांडा डंगाल के जंगल से भी 3.50 मेट्रिक टन अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया है तथा सपन गोराई उर्फ तपन गोराई, पिता पोलहू गोराई के विरुद्ध निरसा थाना में कांड संख्या 429 / 23 दिनांक 24.12.2023 दर्ज किया है।
इसके अलावा खुदिया फटाक से जाने वाली एमपीएल रोड में 2.5 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 39 सी 2589 को जब्त कर निरसा थाना में कांड संख्या 428 / 23 दिनांक 24.12.2023 दर्ज किया है। टीम ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र से 35 – 35 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37 डी 3615, ट्रक संख्या सीजी 04 एमक्यू 7543, ट्रक संख्या जेएच 09 बीडी 9264 व ट्रक संख्या जेएच 10 सीए 5645 को जब्त किया। सभी ट्रक के चालक और मालिक पर गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 403 / 2023 दिनांक 24.12.2023 दर्ज किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोयला, बालू तथा अन्य खनिज के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार ऐसा ही औचक छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *