DHANBAD | जिला स्वास्थ्य समिति ने विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में 11 जुलाई को जनसंख्या नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाल कर जिले में बढ़ती जनसंख्या को स्थिर करने व लोगों में इसके प्रति जागरूक किया गया. सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए इसके लिए 11 से 31 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलाया जएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में शिशु जन्मदर 2.26 है. सरकार ने इसे कम करने का लक्ष्य रखा है. बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना समय की मांग है. यदि जनसंख्या इसी तरह बढ़ती गई, तो समाज में असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. साधन कम पड़ जाएंगे. इसके लिए परिवार व समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है. जागरूकता रैली लुबी सर्कुलर रोड स्थित सीएचसी से निकलकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीआरएम कार्यालय के समीप पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जीएनएम, एएनएम सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.
Related Posts
DHANBAD | जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने वापस ली अनिश्चितकालीन धनबाद बंद की घोषणा
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार द्वाराधनबाद जिला प्रशासन की…
DHANBAD : एमएसएमई और बीसीसीएल का संयुक्त दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी
21 और 22 दिसम्बर कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स ग्राउंडबीमें कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता ने बताया कि एमएसएमई, बीसीसीएल के साथ मिलकर दो दिवसीय प्रदर्शनी कर रही है। जिसमें इसीआर, बीएसएल, ओएनजीसी, एचआईआरएल, एनएसआईसी, जीएआईएल, भीसीआईएल और एनटीपीसी जैसी कंपनियां स्टॉल्स लगाया है।
DHANBAD | पुराना बाजार चैंबर हुुए दो फाड़, नए की घोषणा
DHANBAD | पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से अलग हुए गुट ने 14 जून को नए चैंबर की…