DHANBAD | जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधानःउपायुक्त श्री वरुण रंजन

DHANBAD | शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा। जनता दरबार में टुंडी थाना क्षेत्र से आई लखी देवी ने वृद्धा पेंशन बंद हो जाने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सोप उन्होंने बताया कि 20 सितंबर 2019 से उनका पेंशन बंद कर दिया गया है जिसके कारण दिन-ब-दिन आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। उन्होंने उपायुक्त से वृद्धा पेंशन भुगतान करने की मांग की। उपायुक्त द्वारा इस मामले को संबंधित पदाधिकारी को जल्द निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। मनईटांड़ से आई सुनीता देवी ने सड़क किनारे अतिक्रमण मुक्त करने एवं सरकारी बोर्ड लगाने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया की मनाईटांड़ कुम्हारपट्टी मोड़ अंतर्गत वार्ड नंबर 29 में कुछ दबंगों द्वारा सड़क के किनारे ईंट का मालवा गिरकर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे आम जनता को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। आए दिन उक्त सरकारी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन अतिक्रमण किया जाता है। जिससे कई बार जिला प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करती है। इसलिए उक्त स्थान पर सरकारी बोर्ड लगाने की आवश्यकता है, ताकि उस क्षेत्र में जाम की स्थिति ना बने। उन्होंने इस मामले को नगर निगम को एवं अंचल कार्यालय को हस्तांतरित करते हुए जांच कर निष्पादन हेतु निर्देशित किया। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से आए साधु महतो ने बेहतर इलाज हेतु उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि वह कई प्रकार की बिमारियों से ग्रसित है और वह इलाज करवाते करवाते परेशान हो चुके हैं एवं पैसे के अभाव के कारण अब इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त से इलाज में मदद हेतु मांग किया। उपयुक्त में इस मामले को सिविल सर्जन को हस्तांतरित करते हुए बेहतर इलाज मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावे उपायुक्त श्री वरुण रंजन जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, मुआवजा से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *