DHANBAD | आरएस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर पर एनएसयूआई मीडिया प्रभारी मो सलाउद्दीन अंसारी के नेतृत्व में किया गया बैठक जिसका संचालन सोना मिश्रा ने किया। बैठक में एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष मोइन अंसारी भी उपस्थित रहें। बैठक का मुख्य उद्देश्य था छात्रों का समस्या जानना तथा कॉलेज में कमेटी किस स्तर से कार्य करेगी इस विषय पर हुई चर्चा बैठक के दरमियान सलाउद्दीन अंसारी ने एनएसयूआई के सभी कार्य को छात्रों के बीच बताया जैसे की 1 रिजल्ट में सुधार 11वीं का पुनः नामांकन और भी कॉलेज अंतर्गत पानी का व्यवस्था अन्य कई चीजें साथ ही सभी छात्र छात्रों से अपील कि गई की एनएसयूआई के प्रति हाथ से हाथ मिलाकर एक साथ चलने एव एनएसयूआई में बने रहने की। वहीं अध्यक्ष मोइन अंसारी ने भी संबोधित करते हुए सभी नए सदस्यों का स्वागत किया साथ ही उन्होंने आगे की रणनीति तय किए सभी छात्र एनएसयूआई के कार्यों से प्रभावित होकर एनएसयूआई का दामन थामे वहीं कई छात्र ने पूरे धनबाद के एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी को भी आभार प्रकट किए और दिल से धन्यवाद कहें। छात्रों का कहना था की एनएसयूआई हमारे लिए संघर्ष किए और हमें न्याय दिलाए इसके लिए एनएसयूआई को दिल से शुक्रिया कहते हैं।मौके पर उपस्थित: मोइन अंसारी, मो सलाउद्दीन अंसारी, शोराफ अली, शोना मिश्रा, फिरोज अंसारी, सोहेल अंसारी, राम, रिया, नेहा, हसनैन अंसारी, रितेश, सोरफ़ दुत्ता, अख्तर अंसारी,कृष्णा ,अमन कुमार महतो ,गोविंद सभी साथी उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | भोजभात के बहाने सिंदरी के राँगामाटी में हुआ कांग्रेसियों का महाजुटान, आगामी लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा से अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाने की उठी मांग
DHANBAD | सिंदरी के राँगामाटी में रविवार को सिंदरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भोजभात के बहाने जुटे जिले के विभिन्न…
DHANBAD | ग्रामीणों ने लॉजिस्टिक पार्क निर्माण कार्य रोका, नियोजन व रास्ता मांगा
DHANBAD | निरसा के गोपालगंज में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क के विरोध में 12 जुलाई बुधवार को भारी संख्या में…
AIL Collieries Division और CCSO द्वारा कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का किया गया वितरण
धनबाद: सेल कोलियरी डिवीजन और सीसीएसओ, बीएसएल के कार्यकारी निदेशक श्री अनुप कुमार के नेतृत्व में, धनबाद जिले के चासनाला…