धनबाद: निरसा चॉंच लाइन पार मुंडा धौड़ा, महतो पाड़ा के रास्ते मैदान के समीप खुदिया नदी किनारे जंगल में रविवार को लगभग 30 वर्षीय एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला का शव अधनंगी अवस्था मिलने से क्षेत्र में कई प्रकार के चर्चा भी हो रहे हैं। वहीं लोगों का यह भी कहना है महिला विक्षिप्त थी। कुछ दिनों से यहां वहां घूम रही थी। मौत का कारण ठंड के रूप में भी देखा जा रहा है। इधर खबर पाकर पंचेत पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस का कहना है की रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है । फिलहाल पंचेत पुलिस पूरे मामले के जांच पड़ताल में जुट गई है।
DHANBAD : खुदिया नदी किनारे अधनंगी अवस्था में मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पंचेत पुलिस
