DHANBAD | KOYLANCHAL के प्रसिद्ध DOCTOR बीके ठाकुर को पितृशोक, 90 वर्ष की उम्र में आरएन ठाकुर का निधन, शोक की लहर

DHANBAD | कोयलांचल के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक (फिजीशियन) डॉ. बीके ठाकुर के पिता आरएन ठाकुर (राजनारायण ठाकुर) का निधन हो गया. वे लगभग 90 वर्ष के थे. माडा से सेवानिवृत्त हुए दिवंगत ठाकुर ने जोड़ाफाटक रोड स्थित अपने आवास (कुमार टॉकिज के बगल में) पर अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे तीन पुत्र डॉ. बी के ठाकुर, विनय ठाकुर, विकास ठाकुर एवं एक पुत्री, नाती, पोते समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. स्व. ठाकुर, धर्मपरायण और सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले व्यक्तित्व थे. मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले के चैनपुर के रहने वाले दिवंगत ठाकुर का दाह संस्कार सिमरिया घाट पर किया गया है. उनका श्राद्ध-कार्यक्रम पैतृक गांव चैनपुर में ही संपन्न होगा. उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार बनखण्डी मिश्र, सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश झा सुरेश, पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, राकोमयू के महामंत्री ए के झा, आर एस मोर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. जी. सी. झा, विद्यापति समिति के अध्यक्ष शिवकांत मिश्र, वरीय उपाध्यक्ष सुरेश झा ‘नेताजी’, महासचिव अमरनाथ झा, कोषाध्यक्ष आशुतोष झा, समाजसेवी शीतल मिश्र, जानकी पत्रिक के संपादक राधाकृष्ण झा ‘राधू’, धीरेंद्र झा, कुमार आनंद, जिष्णुनाथ झा, विद्यापति समिति भूली के कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्रकांत झा, शिक्षिका नीलम झा समेत कई लोगों ने शोक जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *