DHANBAD | रविवार को को मार्क्सवादी समन्वय समिति, धनबाद जिला कमिटी की केंद्रीय कार्यालय, पुराना बाजार, धनबाद में जिलाध्यक्ष कॉ. बिंदा पासवान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। संचालन जिला सचिव कॉ. दिलीप महतो ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कॉ. आनंद महतो ने कहा कि आज भाजपा सरकार एक समान नागरिक संहिता( यू सी सी ) जैसे कानून देश में थोपने का काम कर रही है। दूसरी और देश में दलित- आदिवासी, उत्पीड़ित वर्ग पर धड़ल्ले से शोषण -अत्याचार और उसके आत्म सम्मान पर ठेस पहुंचाया जा रह है। उन्होंने कहा कि जिस रूप से आज देश में महंगाई- बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ऐसे अवस्था में तमाम वामपंथी एवं प्रगतिशील विचारधारा के लोग को एक मंच पर आकर आम जनता को गोलबंद करके भाजपा के इस देश तोड़ने के नीति का जोरदार रूप से आवाज उठाकर विरोध करने की जरूरत है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।1. मध्यप्रदेश में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करना एक सामाजिक अपराध है इसके खिलाफ मासस कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आगामी 18 जुलाई को प्रतिवाद स्वरूप रणधीर वर्मा चौक, धनबाद में एक दिवसीय विशाल धरना देगी।2. मासस के संस्थापक मार्क्सवादी चिंतक, जन क्रांति के प्रणेता कॉमरेड ए.के.राय की 21 जुलाई के पुण्यतिथि पर धनबाद जिले के विभिन्न जगहों में उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी साथ ही केंद्रीय रूप से चांद कुइयां में एक विशाल सेमिनार की जाएगी । बैठक में जिला उपाध्यक्ष शेख रहीम, महानगर अध्यक्ष कॉ. रुस्तम अंसारी, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, टूटून मुखर्जी, बादल बाउरी, गणेश महतो, पवन महतो, राणा चट्टराज, संतोष रवानी, विजय कुमार पासवान, देवाशीष पांडे, हरे मुरारी महतो, राकेश सिंह, ललिता देवी, धर्म बाउरी, रंजीत यादव, रामप्रवेश यादव, मनीष यादव, विश्वजीत राय, भगत राम महतो मुमताज अंसारी, अजय महतो, मंटू महतो, याकूब अंसारी, सुनील महतो, राजेश बिरूवा, मोतीलाल हेंब्रम, चिंटू रवानी, जगदीश साहू,भोला ताम्रकार, मो. आरिफ अंसारी, सलन खान, औरंगजेब खान, आदि लोग उपस्थित हुए।
Related Posts
DHANBAD | सिनेमैटिक वेडिंग वीडियो कार्यशाला का आयोजन संपन्न
DHANBAD | धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के प्रयास से धनबाद में पहली बार सिनेमैटिक वेडिंग वीडियो वर्कशॉप का आयोजन…
CHHATH POOJA 2023 : माजसेवी उदय प्रताप सिंह की पत्नी रेनू सिंह ने किया छठ महापर्व का खरना
DHANBAD : समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने कहा छठ महापर्व को लेकर कोयलांचल में भक्तिमय माहौल बन चुका है। नहाय…
DHANBAD | धनबाद न्यू टाउन हॉल में आयोजित सक्सेस गुरू एके मिश्रा के आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार में विद्यार्थियों की उमड़ी भीड़
DHANBAD | चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से रविवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर…