
DHANBAD | गांधी जयंती के अवसर पर धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए सफाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे मुख्यत टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट हॉस्पिटल में पूरे प्रांगण को साफ किया और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। सफाई कर्मियों के सम्मान कार्यक्रम के तहत श्रीराम प्लाजा में और उसके आसपास के सफाई कर्मियों को पुष्प, मिठाई और बिस्किट देकर उनका सम्मान किया गया।30 कार डस्टबीन का वितरण इस कार्यक्रम के तहत श्री राम प्लाजा के सामने किया गया। प्लास्टिक का बहिष्कार (कपड़े के थैले का वितरण) इस कार्यक्रम के तहत बाजार में राशन दुकान, बुटीक, जनरल स्टोर, गुपचुप वाले इन सभी को प्लास्टिक के थैली का बहिष्कार कर कपड़े के थैले को यूज करने के लिए जागरूकता अभियान के तहत कपड़े के थैले का वितरण किया गया।संध्या में चित्रांकन प्रतियोगिता के तहत गांधी रोड स्थित ललित कला केंद्र में छोटे बच्चों के बीच स्वच्छ भारत अभियान विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से 4 सबसे सुंदर चित्रांकन को हमारी शाखा द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया, और साथ ही साथ वहां के शिक्षको का अंग वस्त्र देकर उनका भी सम्मान किया गया। विकास पटवारी ने बताया संस्था द्वारा निरंतर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी का महत्वपूर्ण साथ था। कार्यक्रम में संयोजक रमा भीमसारिया, सुमित पटवारी ,अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव शिव शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, शेखर मोदी,प्रिंस कथूरिया, संजय पटवारी, और अन्य सभी सदस्यों का भी योगदान रहा।
