DHANBAD | सोमवार को एनएसयूआई ने विभिन्न मांगों को लेकर आरएसपी कॉलेज के कॉलेज अध्यक्ष मोहित कुमार के नेतृत्व में प्राचार्य जय नारायण सिंह का घेराव किया।एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने प्रिंसिपल से वार्ता की और उन्हें सख्त चेतावनी दी कि अगर सभी मांगों पर 2 हफ्ते के अंदर समुचित कार्यवाही नहीं हो जाती तो संगठन कॉलेज में तालाबंदी करने का कार्य करेगी, तथा कॉलेज छात्र छात्राओं को ठगना बंद करें, जब कॉलेज में साफ सफाई नहीं होती, पंखे नहीं चलते हैं।छात्रों के सुविधा हेतु एक चीज भी समुचित कार्य नहीं करती, फिर केवल डिग्री बांटने का कार्य किया जाए। एनएसयूआई के द्वारा प्रमुखता 4 बिंदुओं पर अल्टीमेटम दिया गया।1.छात्राओं का वॉशरूम में पानी की समस्या है नियमित सफाई नहीं की जाति एवं टूटे हुए बेंच रख दिए गए हैं जिससे छात्राओं को परेशानी हो रही है ।2.लाइब्रेरी को कॉलेज से दुर एंव पीछे बनाया गया है जहाँ छात्रों को जाने में परेशानी होती है । रास्ते में बड़े-बड़े पेड़ पौधे हैं, जिससे कि छात्राएं उस और जाने में डरती है।3. कक्षाओं में बहुत सारे पंखे खराब पड़े हुए हैं एवं वायरिंग बोर्ड भी टूटा हुआ है जिससे कभी भी किसी भी छात्र को करंट लग सकती हैं ।4.सभी कक्षाओं में प्रत्येक दिन साफ सफाई की आवश्यकता है ताकि पठन-पाठन में कोई समस्या उत्पन्न ना हो । कक्षाओं की स्थिति नरकीय है, हर तरफ गंदगी का अंबार है खिड़की के शीशे टूटे हुए, तथा वहां पर पढ़ाई करना छात्रों की जान को जोखिम में डालना है।जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी एवं कॉलेज प्रभारी रोहित पाठक ने कहा कि कॉलेज में शिक्षा एवं साधन छात्रों का अधिकार है। कॉलेज प्रशासन छात्रों को उनके अधिकार से वंचित ना रखें, पूरे विश्वविद्यालय के अंतर्गत कोई भी कॉलेज इतना लचर व्यवस्था से संचालित नहीं होता है, जब कॉलेज में बाउंड्री, खिड़की,बेंच, पंखे, बाथरूम, सभी दीवाल से रिश्ते बारिश का पानी, इतनी समस्याओं के साथ वहां पढ़ाई करना असंभव है, विश्वविद्यालय मुख्यालय में केवल चमकता है बाकी सरकारी कॉलेजों का हाल किसी से छिपा नहीं है, एनएसयूआई सख्त चेतावनी देती है बताए गए विभिन्न समस्याओं पर कॉलेज प्रशासन जल्द ही निर्णय लेकर 2 सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं को दूर करें अन्यथा एनएसयूआई आरएसपी कॉलेज में तालाबंदी करने के लिए बाध्य होगी ।मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान, कॉलेज प्रभारी रोहित पाठक, जिला महासचिव अंकित कुमार,रवि शर्मा,कॉलेज अध्यक्ष मोहित कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष मुस्कान, संजय कुमार ,उपाध्यक्ष सुधीर कुमार,नाजिया,रितेश कुमार,महासचिव सूरज, हैप्पी कुमार, नेहा कुमारी,सुमित कुमार,सचिव विक्की गुप्ता, मीडिया प्रभारी संदीप कुमार उपस्थित थे।
Related Posts
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नवनीत नीरज ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का रांची में किया भव्य स्वागत, बोले-श्री केशव महतो कमलेश को प्रदेश का कमान मिलने से पार्टी को मिली नई ऊर्जा, हुआ नया ऊर्जा का संचार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष नवनीत…
Run For Unity || राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद से रेलवे स्टेडियम तक यूनिटी रन किया गया
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Run For Unity || राष्ट्रीय एकता दिवस के…
JHARIA | जियलगोरा परियोजना में गर्म कोयला के गिरने से युवक झुलसा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा तीन…