DHANBAD | मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह से जिला संयोजक नीरज निखिल ने कहा कि तेतुलमारी की घटना छात्रा बहन उषा कुमारी के साथ घटी वो निंदनीय है, पीड़ित परिवार को अभी तक ना ही राज्य सरकार के तरफ से मुआवजा और ना ही जिला प्रशासन द्वारा कोई सहयोग किया गया। साथ में उपायुक्त सर को ज्ञात करवाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के घर में कोई भी नहीं है कामाने वाला कुछ ही महीनों पहले उषा के पिता का देहांत हुआ था जो कैंसर के कारण मृत्यु हुई। जिसके चलते अभाविप जिला प्रशासन से मांग करता है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाएं। उपायुक्त सर मिलने पर उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उनसे उषा बहन के केस को लेकर पुंछने पर उन्होंने ने कहा कि अभी जांच चल रही है और इस संबंध में मैं बीडीयो सर बात कर केस डायरी देख कर ही बता पाऊंगा। मौके पर पूर्ण रूप से उपस्थित धनबाद जिला संयोजक नीरज और कतरास नगर सह मंत्री शुभम हजारी थे।
Related Posts
DHANBAD : सर्किट हाउस में कांग्रेस कमेटी के प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों की हुई बैठक, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संगठन को मजबूत करने का दिया निर्देश
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मैं सभी प्रखंडों एवं नगरों में संगठन को मजबूत करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव के पहले जिला में संगठन मजबूती के साथ कमेटी बनाकर तैयार की जाएगी जिला में वैसे प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष जो लगातार बैठक में अनुपस्थित रह रहे है एवं कार्य करने में निष्क्रिय हैं वैसे लोगों को हटाने की जल्द अनुशंसा की जाएगी और उनके जगह सक्रिय लोगों को जिम्मेवारी दी जाएगी
DHANBAD | प्रिंस खान का वित्तीय सहयोगी गिरफ्तार, प्रेस वार्ता में एसएसपी ने की संपुष्टि
DHANBAD | कुख्यात प्रिंस खान पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। धनबाद पुलिस एक पर एक लगातार…
DHANBAD | मासस जिला कमेटी ने मासस संस्थापक कॉमरेड एके राय की 88 वीं जयंती पर किया सेमिनार का आयोजन
DHANBAD | मासस जिला कमेटी ने मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार धनबाद में पुर्व सांसद कामरेड AK ROY…