Sunday, September 8, 2024
HomeधनबादDHANBAD | पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सचिल्डर प्राइवेट लिमिटेड का...

DHANBAD | पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सचिल्डर प्राइवेट लिमिटेड का कैंपस ड्राइव

30 स्टूडेंट्स का हुआ सिलेक्शन, 2 लाख 20 हजार का मिला पैकेज

DHANBAD | दिनांक 19/06/2023 को पेमिगायया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सचिल्डर प्राइवेट लिमिटेड का कैंपस ड्राइव हुआ इसमें इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रांच के 40 स्टूडेंट्स शामिल हुए और साक्षात्कार दिए जिसमें 30 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ। कंपनी ने 2 लाख 20 हजार का पैकेज दिया । कॉलेज में लगातार प्लेसमेंट के लिए कंपनी आ रही है जिसमे देश की नामी कंपनी टीमकेन ,काइनेटिक एनर्जी ,पोलीबॉण्ड ,वाटर पंप , गालाकॉन ,योकोहामा टायर्स , सीएट टायर्स , कृष्णा मारुति , जेसीबी , सचिल्डर प्राइवेट लिमिटेड ने बच्चों का सेलेक्टिकन किया । संस्थान के अध्य्क्ष सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभी बच्चों को बधाई दी और भविष्य में उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया । साथ ही उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार ,मैनेजमेंट हेड राजकुमार महतो और सभी शिक्षकों को इसी तरह अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया ।कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार ने यह जानकारी दी कि 2023 से इस कॉलेज में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ,BBA और BCA की पढ़ाई शुरू हो रही है ।उन्होंने बोला कि उच्च शिक्षा और रोजगार का सपना जो हमारे चेयरमैन सर का है उस सोच पर हमलोग हर दिन प्रयास करते है ताकि झारखण्ड के बच्चों को शिक्षा के लिए दूसरे राज्य जाना न पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023