DHANBAD | पहला कदम में ऊर्जा और उत्साह के साथ मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

आजसू धनबाद जिला कमेटी ने स्कूल में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का मनाया जन्मदिन

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही ऊर्जा और उत्साह साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ मनाया गया। योगा दिवस की कार्यक्रम की शुरुआत आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, स्कूल सचिव अनिता अग्रवाल और सारिका सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चो को सारिका सिंघल तथा पिंकी रावत के द्वारा योग करवाया गया और बताया कि योग ऐसी कला है जिससे जटिल से जटिल रोगों को दूर किया जा सकता है। तथा हमेशा स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। साथ ही झारखंड सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो का जन्मदिन धनबाद जिला आजसू पार्टी के धनबाद जिला कमिटी द्वारा स्कूल में मनाया गया जो एक गौरव क्षण था ।इस मौके पर आजसू अध्यक्ष मंटू महतो एवं अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह बार कौंसिल के को चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी, हलधर महतो, हीरालाल महतो, विशाल महतो, दीपेश महती, दीपक गोस्वामी, आदि मौजूद थे। आजसू अध्यक्ष मंटू महतो ने पहला कदम स्कूल का दिव्यांगता के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक दिव्य कार्य है जो कि अतुलनीय है। जन्मदिन के अवसर दिव्यांग बच्चों के बीच स्वादिष्ट अल्पाहार का वितरण किया गया। योगा दिवस के अवसर पर स्कूल में उपस्थित सभी अतिथियो ने बच्चों के साथ योग किया और योग करने के फायदे बताते हुए कहा कि इन बच्चों की समस्याओं से निपटने और निजात पाने के लिए योग एक विश्वसनीय कारगर और सुलभ उपाय है। निरंतर योग करने से कई बीमारियों को दूर रखा जा सकता है और नियमित अभ्यास से बहुत से रोगों में सुधार सम्भव है और पूरे दिन ऊर्जावान बने रहने में सहायक होता है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *