DHANBAD | GANGS OF WASHEYPUR के PRINCE KHAND की गतिविधियों ने कोयलांचल में अमन-चैन पर तो खतरा पैदा ही कर दिया है,व्यवसायियों को भी दहशत में डाल रखा है. विगत 36 घंटों के अंदर इसके गुर्गे ने वासेपुर में दो व्यापारियों के घरों पर गोली चला कर क्षेत्र में फिर अपनी हेकड़ी जग जाहिर कर दी है. विगत बुधवार को सोशल मीडिया के जरिये मेजर के नाम जारी एक पत्र में कहा गया है कि देगा व्यापारी, तो बचेगा व्यापारी. नहीं तो दुर्गापुर जाएगा व्यापारी.! यह भी लिखा है कि 2 दिन के अंदर मैनेज करो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी. इधर एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि प्रिंस के मददगारों की लिस्ट पुलिस ने बना ली है. उसके 70 मददगारों को सर्विलांस पर रखा गया है. उनमें कुछ सफेदपोश सहित बिल्डर, व्यवसायी व दुकानों में काम करने वाले भी शामिल हैं.
Related Posts
DHANBAD | धनबाद में CWA का गुरुशिष्य महासम्मेलन संपन्न
DHANBAD | जोड़ाफाटक स्थित ICA हॉल में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (CWA) का गुरु शिष्य महासम्मेलन शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ।…
DHANBAD : डॉ. विवेक कुमार बने एनएलएचपीआईडीए के राष्ट्रीय समन्वयक
डॉ विवेक कुमार डेंटल काउंसिल आफ इंडिया के लिए पूर्व में भी अनगिनत के महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्य कर चुके हैं और उन्हें सम्मानित किया गया है डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया एवं दंत चिकित्सकों एवं डेंटल काउंसिल के बेहतरी एवं उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और आगे भी दंत चिकित्सा एवं डेंटल काउंसिल के बेहतरी एवं उत्थान के लिए तत्पर रहेंगे।
DHANBA | डीसीए फ्रेंडशिप कप मैच के साथ क्रिकेट सेशन 2022-23 का सफल समापन
DHANBAD | पुलिस इलेवन ने डीसीए फ्रेंडशिप मैच में डीसीए इलेवन को 33 रनों से हरा दिया। इस मैच के…