दो देसी कट्टा व बाइक के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
हर्ल प्रबंधक व सिंदरी में प्रोफेसर के घर पर गोलीबारी का भी हुआ खुलासा
DHANBAD | धनबाद जिले में हुए कोयला ट्रांसपोर्टर प्रवीन राय हत्याकांड सहित पुलिस ने तीन कांडो का खुलासा किया है । वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। बता दें कि 14 जून को पाथरडीह थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्या मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य सरगना धर्मेंद्र सिंह है जो प्रवीण राय हत्या कांड को अंजाम दिया था। धनबाद के पाथलडीह थाना क्षेत्र में 14 जून को ट्रांसपोर्ट प्रवीण राय हत्याकांड और सिन्दरी के हर्ल कंपनी के मैनेजर घर पर गोली कांड, के साथ साथ सिन्दरी के ही रहने वाले प्रोफेसर के घर हुए गोली कांड मामले में 6 अपराधीयों गिरफ्तार किया गया है । पकड़े ग्ए अपराधियों के पास, से दो देशी कट्टा एवं कारतूस और एक पल्सर बाइक भी बरामद की ग्ई है।वहीं चासनाला में हुए प्रवीन राय हत्या में शामिल भीम सेन गुप्ता,गौतम कु. सिंह,धर्मेंद्र सिंह ये तीनो प्रवीण हत्याकांड में शामिल हैं। ये सभी अपना गैंग बनाना चाहते थे। वहीं घटना में शामिल एक और आरोपी धीरज सिंह अभी भी फरार हैं।धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया की अभी कई अन्य अपराधीयों के धर पकड़ के लिए टीम छापेमारी कर रही है।मुख्य आरोपी धीरज सिंह एवं प्रवीण में पहले से ही व्यापार को लेकर दुश्मनी थी। पकड़े गए आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। भीमसेन गुप्ता,गौतम कु. सिंह,धर्मेंद्र सिंह ये तीनो प्रवीण हत्याकांड में शामिल हैं। ये सभी अपना गैंग बनाना चाहते थे। घटना के बाद धीरज सिंह अब भी फरार हैं। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्त भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।