
DHANBAD | शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद मिडटाउन एवं मारवाड़ी युवा मंच, हीरापुर शाखा के द्वारा रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन, हीरापुर में किया गया । जिसमें 35 व्यक्तियों का जांच हुआ और 31 व्यक्तियों ने रक्तदान दिया । रोटरी क्लब की तरफ से अध्यक्ष राहुल गोयल, सचिव रंजीत सिंह दंग, डॉ राकेश अंडर सिंह, डॉ विजय, विद्यासागर विभूति, पुष्पिंदर कौर, रश्मि भारती, विष्णु भगत, मौनी दंग, धनबाद ब्लड बैंक से रंजन सिन्हा और उनकी टीम , मारवाड़ी युवा मंच से अध्यक्ष विनय अग्रवाल, सचिव अंकित गुप्ता और कई सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।