DHANBAD | सावन की पहली सोमवारी 10 जुलाई को है. इस विशेष अवसर पर झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन ने पिछले साल की तरह इस बार भी धनबाद के बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का आयोजन किया है. झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव व सदस्यों के साथ नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने राजेंद्र सरोवर पहुच कर तैयारियों का जायजा लिया. जिटा महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर किया जाएगा, जिसकी तैयारियां चल रही है. महाआरती का समय संध्या 5 बजे रखा गया है. महाआरती में प्रख्यात डमरू व शंख वादक डॉ. विपिन मिश्रा शिरकत करेंगे. वाराणसी के आचार्य रणधीर उनकी टीम कार्यक्रम में शामिल होगी. जिटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित महाआरती को धनबाद के लोगों ने खूब पसंद किया. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी सावन की पहली सोमवारी पर शिव महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को भव्य बनाने के लिए शहर में होर्डिंग-पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
Related Posts
एओजीएसबीजे व डीएसओजी के अधिवेशन का हुआ शानदार आगाज,गोविंदपुर का वेडलॉक ग्रीन रिसोर्ट चिकित्सकों से हुआ गुलजार
डॉ नेहा ने बताया कि 17 मार्च को अधिवेशन में एफओजीएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जयदीप टैंक बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आ रहे हैं। इनके अलावे सम्मानित अतिथि के तौर पर एफओजीएसआई के सचिव डॉ माधुरी पटेल भाग लेंगी, जो उपरोक्त थीम पर अपना व्याख्यान देंगे।
DHANBAD : सातवीं सतरंग 2023 ऑल इंडिया डांस म्यूजिक एवं ड्राइंग कंपटीशन 23 और 24 दिसंबर को होगा
शनिवार को बेकार बांध कार्यालय में सतरंग एवं द क्लब इंडिया के निदेशक संतोष रजक ने बताया कि धनबाद में कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष होने वाले लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम आगामी 23 और 24 दिसंबर को स्टीलगेट स्थित सीसीडब्ल्यूओ के ऑडिटोरियम में दो दिवसीय सातवीं सतरंग कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया जाएगा।
DHANBAD | BBMKU के जन संचार विभाग द्वारा इंटरव्यू का सामना कैसे करें विषय पर एक विशेष सत्र का किया गया आयोजन, इंटरव्यू के पहले बीस सेकेंड महत्वपूर्ण:चंद्र शेखर महथा
JHARIA | शनिवार को बीबीएमकेयू के जन संचार विभाग द्वारा इंटरव्यू का सामना कैसे करें विषय पर एक विशेष सत्र…