स्व. राजू यादव की 32 वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
DHANBAD | सामाजिक नेता स्व राजू यादव को उनकी 32 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व. यादव की पत्नी पूर्व मंत्री आबो देवी एवं मंच संचालन राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने की। पूजा टॉकीज के पास स्व. यादव की आदमकद प्रतिमा पर सर्वप्रथम पूर्व मंत्री शाह उनकी पत्नी आबो देवी ,पुत्र संजय कुमार, अवधेश कुमार, महामंत्री राष्ट्रीय जनता दल श्रमिक संघ सह केंद्रीय सचिव आजसू पार्टी सुमेश कुमार, साहित्य राजकीय के अलावे विभिन्न राजनीतिक धार्मिक व सामाजिक संगठन के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वर्गीय यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर अपनी संबोधन में आबो देवी ने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना के लिए स्व. यादव ने अपनी प्राणों की आहुति दे दी। गैर बराबरी के खिलाफ जीवन पर्यंत संघर्ष किया. विपरीत परिस्थितियों से कभी विचलित नहीं हुए। मौके पर दरिद्र नारायण भोज एवं अंग वस्त्र का वितरण किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से शुरू में चंद्रशेखर अग्रवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कांग्रेस नेता वैभव सिंहा, जदयू अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, रालोजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, मासस के केंद्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू, यादव महासभा के अध्यक्ष आर एन यादव, बेंगू ठाकुर, सपन बनर्जी, खेदन महतो, नेपाल रवानी के पुत्र अजय रवानी, चंद्रदेव यादव, वासुदेव प्रसाद यादव, पूर्व पार्षद अशोक पाल, शंकर यादव, पूर्व पार्षद जगत महतो, सीताराम यादव, रवि भूषण ,गुलशन खातून, रंजीत यादव, गुड्डू, अनवरी खातून, प्रवीण कुमार, पिंटू यादव, राधेश्याम यादव, रामावतार गोप, बसंत कुमार यादव, सोमनाथ चटर्जी, नवल पासवान, काशी यादव, देवेंद्र यादव, रामबाबू यादव, बिट्टू मिश्रा, डॉ. आरके गोस्वामी, मुकेश कुमार राणा, साधु यादव, सुनीता सिंह, यादव महासभा के मीडिया प्रभारी गोपाल यादव, शिवकुमार यादव, जीतू पासवान सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थें।