JHARIA | तेज बारिश के बावजूद नहीं माने आंदोलनकारी, गाँधी प्रतिमा के समक्ष वायु प्रदूषण के खिलाफ दिया मौन धरना, पूर्व सांसद ददई दुबे ने बढ़ाया हौसला

DHANBAD | ग्रीन लाइफ झरिया एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण व धुल कण की विष वर्षा के खिलाफ  जान-जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को तेज बारिश-तूफान के बीच चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गाँधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया। धरना के दौरान लगातार तेज वर्षा होता रहा फिर भी लोग स्थान से नही हटे। इस दौरान धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे भी धरना पर बैठे लोगों से मिल कर हौसला बढ़ाया। पूर्व सांसद ददई दुबे ने कहा कि झरिया में वायु प्रदूषण चरम पर है और यह मुख्य समस्या बन गया है। बेलगाम प्रदूषण पर रोक  लगनी चाहिए । उन्होंने कहा कि झरिया के प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में मैं हमेशा आपके साथ रहूँगा। डॉ मनोज सिंह ने कहा कि झरिया में धूल कण की बारिश होती है जिसके कारण लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। प्रदूषण का कुप्रभाव गर्भ में पल रहे बच्चों पर पड़ रहा है जिसके कारण बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे है। अखलाक अहमद ने कहा कि यदि झरिया के लोग अपने बच्चे व परिवार से प्यार करते हैं तो प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में साथ आयें। नेता अधिकारी सब मिलकर झरिया में प्रदूषण को बढावा दे रहे हैं। अगर हमारे जिम्मेवार लोग चाहें तो प्रदूषण को रोक जा सकता है। अनिल जैन ने कहा कि इस धरती पर सबको जीने का अधिकार है। यदि स्वच्छ हवा नही मिलेगा तो जीव जन्तु के साथ पेड़ पौधे भी समाप्त हो जायेंगे। अब जिंदगी बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है। मौन-धरना में डॉ मनोज सिंह,अखलाक अहमद, अनिल जैन, अश्फाक हुसैन, सूरज कुमार महतो, अंसार अली खान, मो इक़बाल, सत्यनारायण भोजगड़िया आदि मुख्य रुप से बैठे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *