DHANBAD | ग्रीन लाइफ झरिया एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण व धुल कण की विष वर्षा के खिलाफ पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत रविवार को तेज बारिश-तूफान केबाबजूद पद-यात्रा निकाली गई।पदयात्रा में झरिया के गणमान्य लोगों ने भाग लिया जो झरिया 4 नवम्बर टैक्सी स्टैण्ड से शुरू हो कर मेन रोड, बाटा मोड़, शब्जी पट्टी, लक्षमनियाँ मोड़, लाल बाजार होते हुए चिल्ड्रेन पार्क पहुंचे। सभी के हाथों में तख्तियां थी जिस पर मेरी साँसे मेरा हक, स्वच्छ हवा की है दरकार रहम करो मेरी सरकार, तरक्की की क्या गढ़ी कहानी प्रदूषित झरिया बड़ी निशानी,नेता, अधिकारी शर्म करो मौत की बारिश बन्द करो, हवा नहीं जो शुद्व मिलेगी कैसे फिर ये सांस चलेगी, यह कैसी स्वच्छता अभियान गंदी हवा, झूठा अभिमान,धूल - कण को कम करो मौत की बारिश बन्द करो, जैसी स्लोगन लिखे हुए थे और लोग आक्रोशित हो कर नरे लगा रहे थे। चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गांधी के प्रतिमा के निचे लोगों ने शपथ लिया कि झरिया में धूल कण की बारिश बन्द होने तक संघर्ष जारी रहेगा । निर्णय लिया गया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंति के दिन चिल्ड्रेन पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निचे एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे। पदयात्रा में राजकुमार अग्रवाल, डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, डॉ दिलीप कुमार, अनिल जैन, दीलिप भारती,अब्दुल कादिर अंसारी, अशोक मालाकार, सनोज साव, दीपक दत्ता, देवाशीष रॉय, संजय प्रजापति, सत्यनारायण भोजगड़िया, अशोक वर्णवाल, अशफाक हुसैन, मुकेश शर्मा, महताब आलम, अजफर इकबाल, सूरज कुमार महतो, उत्तम कुमार और अरबिंद कुमार, रोविन साव, सहित दर्जनों लोग शामिल हुए ।