DHANBAD | शहर के न्यू टाउन हॉल में बुधवार 5 जुलाई को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बीसीसीएल और इसीएल में अवैध उत्खनन और बालू घाटों से हो रहे अवैध उठाव को रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए और अवैध कारोबार से जुड़े कितने लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है, इसकी जानकारी संबंधित विभाग से ली. छापेमारी में जब्त अवैध कोयला और तस्करों पर मामला दर्ज करने/कराने में आनाकानी करने वाले थाना प्रभारियों एवं बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. सीओ को अवैध कोयला और बालू खनन/ट्रांसपोर्टिंग रोकने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया. कहा गया कि एनजीटी के आदेश पर 10 जून से अक्टूबर तक घाटों से बालू का उठाव बंद है. ऐसे में अवैध खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग बालू की न हो, इस पर भी तमाम सीओ को निर्देश दिया गया. पत्रकारों से बात करते हुए डीसी ने बताया कि वैसे माइनिंग क्षेत्र, जहां पर आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा खनन एसओपी का उल्लंघन किया जा रहा है या फिर कोयला तस्करी में उनकी संलिप्तता सामने आ रही है, तो बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों पर कार्रवाई करे. बीसीसीएल ने तीन ड्रोन कैमरे खरीदे हैं, लेकिन सुरक्षा के हिसाब से ये काफी नहीं है. माइनिंग एरिया की जिम्मेवारी बीसीसीएल की एजेंसियों की है. माइनिंग एरिया में हाई डिफिसियनसी के कैमरों का इस्तेमाल करने, पर्याप्त सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गई है. जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश बीसीसीएल और इसीएल दोनों को दिया गया है. एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करने वाले थानेदारों के खिलाफ भी करवाई करने की बात कही गई है. बैठक में एसपी रिश्मा रमेशन, डीएमओ मिहिर सालकर, बीसीसीएल के डीटी, सीआईएसएफ से जुड़े अधिकारी, सभी अंचल के सीओ और डीएसपी के अलावा तमाम थाना प्रभारी मौजूद थे.
Related Posts
DHANBAD | ABVP का 75 वां स्थापना सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस समारोह मनाया गया, आयोजित की गई कवि सम्मेलन एवं नूतन पुरातन कार्यकर्ताओं का हुआ मिलन
धनबाद: रविवार संध्या को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर द्वारा 75वें स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस दीप प्रज्वलित…
DHANBAD | भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा ने आयोजित की महासम्मेलन कार्यक्रम
DHANBAD | शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ी जाति मोर्चा द्वारा आयोजित महासम्मेलन कार्यक्रम इंडस्ट्री ऑफ कॉमर्स धनबाद महानगर में…
DHANBAD | 28 जून को श्रीश्री जगन्नाथ सेवा संघ धनसार से निकलगी भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का बाहुडा रथयात्रा, हजारों भक्त होंगे शामिल
DHANBAD | श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ धनसार धनबाद 28-06-2023 को भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का बाहुडा रथयात्रा शाम चार बजे…