धनबाद (वार्ता संभव): धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान 8 जून गुरुवार को 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है है। अध्यक्ष पद के खड़े वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने राधेश्याम गोस्वामी ने अपनी जीत का दावा किया है।इस भीषण गर्मी में भी प्रत्याशियों का हौसला बुलंदी पर है।इस बार धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव काफी कांटे की टक्कर होने की संभावना है। चुनाव में कुल 89 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 2086 अधिवक्ता मतदान कर करेंगे ।राधेश्याम गोस्वामी ने मीडिया को बताया कि धनबाद बार एसोसिएशन में वे दो बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं। कई अधिवक्ताओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत मेरी ही देन है। जबकि हर कोई इसका श्रेय लेने की होड़ में हैं।सभी योजनाओं का प्राक्कलित मेरे द्वारा किया गया है। इन सभी अधिवक्ताओं का प्यार और प्रेम का समर्थन इस बार मिलने की काफी उम्मीदें हैं और निश्चित तौर पर सभी अधिवक्ताओं को कई प्रकार की योजनाएं से लाभान्वित करवाएंगे। अगर अध्यक्ष पद से जीतकर आते हैं महिला अधिवक्ताओं के लिए हॉल एवं शौचालय की व्यवस्था, सभी अधिवक्ताओं को 5 लाख का मेडिक्लेम, गरीब अधिवक्ता के लिए सहयोग राशि की भी फंड संचालित की जाएगी ताकि सभी अधिवक्ताओं को बेहतर और सुगम व्यवस्था देने के लिए धनबाद बार एसोसिएशन तत्पर्य रहेंगे।
Related Posts
बीआईटी सिंदरी के निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह बने झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कुलपति
सिंदरी (वार्ता संभव): झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2011 (झारखंड अधिनियम- 18, 2015) की धारा-9 की उप-धारा (i) के तहत प्रदत्त…
कैलूडीह: जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी में झामुमों का अनिश्चित कालिन चक्का जाम आंदोलन आज
कतरास: कैलूडीह में संचालित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी कि तानाशाही के खिलाफ झामुमो 7 जून को कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम…
जनता दरबार: जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधानःउपायुक्त संदीप सिंह
धनबाद (वार्ता संभव): मंगलवार का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उनके…