धनबाद में लूट, चोरी, छिनतई, चैन व स्नेचिंग पर रोक के लिए टाइगर मोबाइल को एसएसपी ने दिया टास्क

धनबाद : जिले में छिनतई,चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से धनबाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दन के नेतृत्व में जिले में तैनात टाइगर मोबाईल के जवानों की। एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ओरिएंटेशन के दौरान वैसे टाइगर जवान जिनकी वर्दी के साथ नेम प्लेट नहीं लगा था उन्हें एसएसपी ने फटकार लगाई और निन्दन की सजा सुनाई।इसके अलावा जिन लोगों ने अपने बिट पर बेहतर परफॉर्म किया उन्हें एसएसपी ने रिवार्ड दिया।
वही मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि शहर के वैसे स्थान पर जहां पर पेट्रोलिंग की बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकती है वहां के लिए टाइगर मोबाइल की व्यवस्था की गई है। कुछ वाहनों में जीपीएस खराब है उसे दोस्त करने का निर्देश दिया गया है। बाइक सवार जवानों के द्वारा संकरी गलियों में लगातार पेट्रोलिंग की जाती है। उन्होंने आम लोगों से गुजारिश की की किसी भी तरह की समस्या होने पर 112 पर डायल करके पुलिस की मदद लेना ना भूले । इसके अलावा उन्होंने बताया कि टाइगर मोबाइलों को सख्त हिदायत दी गई है कि उनके बीट क्षेत्र में अगर किसी तरह की कोई क्राइम होती है तो उन पर कार्रवाई निश्चित होगी।साथ ही एस एसपी ने टायगर जवानों के साथ खुद बाइक से शहर का भ्रमण भी किया ।