धूमधाम के साथ मनाया गया जनशक्त‍ि दल के स्थापना दिवस | जनशक्त‍ि समागम में उमड़ा जनसैलाब, संगठन सुप्रीमो सूरज महतो ने भरी हुंकार, बोले- आसन्न विधानसभा चुनाव में जनशक्त‍ि दल के सामने नहीं टिकने वाला है कोई

कतरास (बाघमारा): मंगलवार 30 जुलाई को जनशक्त‍ि दल का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। कांको मोड़ स्थि‍त संगठन के प्रधान कार्यालय परिसर में इस अवसर पर जनशक्त‍ि समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से करीजब दस हजार कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक शामिल हुए। ऐसा माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बहाने संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो ने शक्त‍ि का जमकर प्रदर्शन किया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संगठन सुप्रीमो सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी श्री महतो ने विराधियों पर जमकर बरसे। श्री महतो ने कहा कि पूर्व जनप्रतिनिधि‍यों ने बाघमारा को नर्क बना दिया है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में आज अराजकता का माहोल है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

उन्होंने कहा कि बाघमारा की जनता ने एक को दस साल और दूसरे जनप्रतिनिधि को पंद्राह साल का समय दिया। लेकिन वे लोग बाघमारा की जनता को क्या दिया। यहां की जनता भुखमरी, पलायन, हत्या, बलात्कार समेत अन्य प्रकार की समस्याओं का दंश झेलने को मजबूर है। श्री महतो ने कहा कि बाघमार विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में बेरोजगारी इस कदर है कि उसके पास पलायन के सिवा कोई दूसरा उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि समस्या का अंबार खड़ा करने वाले जनप्रतिनिधि दूसरे राज्यों में जाकर ताल ठोंकते हैं कि वे अपने क्षेत्र के दिग्गज नेता हैं, पर स्थि‍ति क्या है किसी से छिपी हुई नहीं है। श्री महतो ने कहा कि सच्चाई यह है कि वैसे जनप्रतिनिध बाघमारा के लोगों के दिलों में एक रत्ती भर जगह नहीं बना पाए है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी यहां के लिए अभिशाप बन गया है। यहां रोजगार सृजन नहीं होने के कारण बाघमारा के गांव के गांव खाली हो गया है। युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में भटकने को विवश हैं। श्री महतो ने आड़े हांथो लेते हुए कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, जिसके कारण यहां की जनता काफी परेशान हैं।

श्री महतो ने कहा कि पिछले 25 सालों में जनप्रतिनिधियों ने बाघमारा की जनता को केवल लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनशक्त‍ि दल का मुख्‍य उद्देश्‍य बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त सभी तरह के कुरीतियों, भूख, भय, भ्रष्‍टाचार एवं बेरोजगारी को जड़ से कबाड़ कर फैंकना है। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा में गुंडाराज नहीं चलने दिया जाएगा। कोयला क्षेत्र में किसी भी एक परिवार का वर्चस्व  जनशक्त‍ि दल कभी बर्दास्त नहीं करेगी। श्री महतो ने कहा कि बेरोजगारी को हमने जड़ से कबाड़कर फैंकने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन का इस विधानसभा चुनाव में अगर आशीर्वाद मिला तो बाघमारा के हर घर से एक व्यक्त‍ि को इसी विधानसभा क्षेत्र में रोजगार दिलाने का काम करेंगे। जनशक्त‍ि दल का आने वाले समय में बाघमारा में स्वस्थ्‍य व शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना भी उद्देश्‍य होगा।

श्री महतो ने कहा कि मुझे शक्त‍ि मिली तो बाघमारा से पलायन करने वाले युवाओं को एक बार फिर से वापस यहां रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। श्री महतो ने कहा कि आज का जनसैलाब को देखकर कोई भी कह सकता है कि जनशक्त‍ि दल के सामने कोई टिकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करने वाला बाघमारा से जनशक्त‍ि दल का प्रत्याशी होगा। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा की जनता बदलाव की करवट ले ली है। इसबार परिवर्तन से बाघमारा को कोई नहीं रोक सकता है। श्री महतो ने जनशक्त‍ि दल के एक साल पूरे होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज जश्‍न मनाने का दिन है। शक्त‍ि तो विधानसभा में बाघमारा की जनता के हक और हुकूक के लिए दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व 40 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्‍य है, जिसे पूरा कर के ही दम लेंगे। इस बार झारखंड के विधानसभा के पटल पर बाघमारा के अवाम की आवाज बुलंद करने वाला जनशक्त‍ि दल का नुमाइंदा होगा। स्थापना दिवस सह जनशक्त‍ि समागम के अवसर पर अतिथियों को सम्मानित किया गया। समाजसेवी प्रभात मिश्रा, सत्येंद्र भदानी, सदर मोहम्मद सब्बीर, मोहम्मद शहाबुद्दीन, सुनील सिंह, आरके सिंह, डॉक्टर सौरभ प्रकाश, आदित्य हजारी, अधिवक्ता अमित भगत, अधिवक्ता जीतेंद्र सिंह आदि को शॉल ओढाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता समाजसेवी शंभू पांडेय ने जबकि मंच संचालन अमर तिवारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्‍प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर केक भी काटा गया। मौके पर जनशक्त‍ि दल के कार्यकर्ताओं ने भारी भरकम फूलों का माला पहनाकर संगठन सुप्रीमो सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो का स्वागत किया गया।