धूमधाम के साथ मनाया गया कांग्रेस नेता रणविजय सिंह का जन्मदिन, बधाईयों का सिलसिला जारी, दूर-दूर से पहुंच रहे हैं समर्थक

धनबाद: कोयलांचल के युवा सम्राट व यूथ आइकन बन चुके कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सह बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय सिंह का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उनके जन्मदिन को यादगार कैसे बनाया जाए युवा एक से बढ़कर एक नजीर पेश कर रहे हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

वहीं श्री सिंह ने अपने जन्मदिन पर ‘साथी फाउंडेशन’ के सैंकड़ों बच्चों के बीच गिफ्ट बंटवाकर ने वाहवाही के हकदार बनें। इस अवसर पर फाउंडेशन के बच्चों ने काटकर श्री सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। बच्चे चॉकलेट, बिस्किट, पेन, कॉपी व भोजन के पैकेट पाकर काफी खुश दिखे।

वहीं कांग्रेस नेता श्री सिंह ने अपने जन्मदिन पर सपरिवार कतरास के मां लिलोरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। ईधर श्री सिंह के फॉलोअर्स व चाहने वालों में काफी उत्साह देखी जा रही है। कोयलांचल एवं ग्रामीणों क्षेत्रों से सैंकड़ों समर्थक लगातार धैया स्थित गोकुल बंग्लो पहुंच रहे हैं एवं गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही विभिन्न जगहों पर उनके समर्थक केक काटकर जन्मदिन मना रहे हैं।

इसी की एक बांगी कतरास के अंगारपथरा देखी गई। अंगारपथरा निवासी सह कल्याणी युवा समाजसेवी के कार्यकारी अध्यक्ष व जेएमएम के युवा नेता कृष्णा लाला के आवासीय कार्यालय में जमकर जश्‍न मनाई गई। दर्जनों युवा साथियों ने श्री रणविजय सिंह के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया। उक्त कार्यक्रम में श्री सिंह बतौर मुख्‍य अतिथि शिरकत की।

मौजूद दर्जनों समर्थकों ने केक काटकर व गुलदस्ता भेंटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर युवाओं ने बताया कि श्री सिंह उनके रोल मॉडल कोयलांचल के दिलों के धड़कन हैं। दूसरी तरफ श्री सिंह ने जन्मदिन पर अपने सबसे पूराने कार्यकर्ता महुदा निवासी ब्रजेश चौबे को बतौर गिफ्ट पल्सर बाइक भेंट किया।

इससे पूर्व ब्रजेश चौबे ने गोकुल बंग्लो पहुंचकर श्री सिंह को गुलदस्ता भेंट किया एवं जन्मदिन की बधाई दी। वहीं पल्सर पाइक पाकर ब्रजेश के खुशी का ठिकाना न रहा। दूसरी तरफ श्री सिंह के जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। धनबाद ही नहीं बल्क‍ि दूसरे राज्यों से भी समर्थक धैया स्थ‍ित गोकुल बंग्लो पहुंच रहे हैं।