धनबाद : धनबाद जिले के सिंदरी के रांगामटिया रेनबो क्लब क्रेसर बस्ती निवासी माधव गोप उर्फ गोपी गोप की 15 वर्षीया पुत्री प्रीति राउत ने रविवार को लगभग तीन बजे दोपहर में अपने झोपड़ीनुमा घर में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही पहुंची बलियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतका के भाई करण ने बताया कि प्रीती फुटबॉल खिलाड़ी थी. उसने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. इधर, बलियापुर एसआई अशोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. प्रीति के भाई करण राउत ने बताया कि घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए थे. दादाजी और मां घर के बाहर बैठे थे और प्रीति घर के अंदर बैठी हुई थी. घर के अन्य सदस्यों के घर लौटने पर देखा तो पाया कि नायलॉन रस्सी के सहारे प्रीति फंदे से झूल रही थी. आनन-फानन में उसे घरवालों ने उतारकर जमीन में लिटाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.खुदकुशी के कारणों की जानकारी नहीं करण ने जानकारी दी है कि उसकी बहन की मृत्यु हो गयी है. प्रीती फुटबॉल खिलाड़ी थी और उसने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. उसने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बलियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बलियापुर एसआई अशोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Related Posts
DHANBAD | चिरकुंडा में 2 मसाला दुकानों पर छापा, मिलावट का भंडाफोड़
NIRSA | चिरकुंडा पुलिस ने 16 जून को सोनारडंगाल स्थित दो मसाला दुकानों अग्रवाल फूड प्रोडक्ट व राधेश्याम ट्रेडिंग कंपनी…
NIRSA : निरसा क्षेत्र में ‘कांग्रेस का हाथ-गरीबों के साथ’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन, पहुंचे धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष
‘कांग्रेस पार्टी का देशहित में और गरीबों के उत्थान हेतु उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कांग्रेस पार्टी के बिना देश चलना और चलाना संभव नहीं है। कहा कि देश की वर्तमान मोदी सरकार ने कांग्रेस के द्वारा किए गए सभी संस्थाओं को चंद पूंजी पतियों के हाथों गिरवी रखने का काम कर किया है, असफल मोदी सरकार के कारण देश की जनता गरीब, महिलाएं, छात्र बेरोजगार, युवा, मध्यम वर्ग के लोग लगभग सभी त्रस्त एवं हतोत्साहित है।’ धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह
NIRSA | कार व मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने हुई टक्कर में एक की मौत
DHANBAD | निरसा।बीती रात चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर ओवरब्रिज पर चिरकुंडा से बराकर की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर…