रांची: चंपई सोरेन सरकार ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली की जगह पर अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मंजूरी दी है. इसका फायदा 35 से 40 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा. इसकी वजह से हर महीने वित्तीय बोझ 21.7 करोड़ रुपये आयेगा. सीएम चंपई सोरेने ने कहा कि मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना शुरू की जायेगी. इसके आलावा झारखंड कैबिनेट की बैठक में 28 जून को 40 प्रस्ताव पर मुहर लगी है. झारखंड कैबिनेट की बैठक में सहजानंद से जज कॉलोनी तक लगभग 3 किलोमीटर की फोर लाने एलिवेटर रोड निर्माण के लिए 430.75 करोड़ की स्वीकृति मिली.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग परिसर में हाई सिक्योरिटी जेल निर्माण के लिए 97 करोड़ 73 लाख की स्वीकृति. स्पेशल कंपनसेशन स्कीम के तहत मुठभेड़ के दौरान झारखंड के सभी पुलिस के कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने के पर 60 लाख रुपए और जख्मी होने के दौरान इलाज का संपूर्ण खर्च और एयर एंबुलेंस का खर्च उठाया जाएगा.