Sunday, September 8, 2024
HomeधनबादGOOD NEWS | अब पोर्टल पर मरीजों को ब्योरा अपलोड करेंगे सभी...

GOOD NEWS | अब पोर्टल पर मरीजों को ब्योरा अपलोड करेंगे सभी अस्पताल

DHANBAD | सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों और क्लीनिकों को भी हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर मरीजों का डाटा अपलोड करना होगा. निजी अस्पताल हर महीने की पांच तारीख तक पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दें. यह कहना है प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार का. सिविल सर्जन डीआरडीए सभागार में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए निजी अस्पतालों और क्लीनिक संचालकों के साथ आयोजित जिलास्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. सिविल सर्जन ने कहा कि निजी स्वास्थ्य संस्थानों और स्वास्थ्य विभाग को एक मंच पर लाकर यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों तक पूरी गुणवत्ता के साथ पहुंचाई जा सके. इसके लिए सभी सूचीबद्ध स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी विभाग को देनी आवश्यक है. शहरी स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी सह डीआरसीएचओ डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने कहा कि शहरी स्वास्थ्य में जिले के आंकड़ों को बेहतर करने के लिए निजी अस्पतालों को समय पर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. स्टेट डाटा मैनेजर सुबोध कुमार ने एचआईएमएस पोर्टल और नए रिपोर्टिंग फॉर्मेट पर प्रजेंटेशन दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023