गोपाष्टमी महोत्सव 2024 || गोपाष्टमी महोत्सव को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि गोपाष्टमी महोत्सव 2024 में 105वाँ वार्षिक सम्मेलन श्री गंगा गौशाला कतरास-करकेन्द में दिनांक 9 नवम्बर से 16 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
महोत्सव के कार्यक्रम दिनांक 9.11.2024 शनिवार दिनांक 9 से 15.11.2024 तक भव्य गौ पूजन, ध्वजारोहण श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से मूर्त्तिघर उद्घाटन, हवन, दिनांक 15.11.2024, शुक्रवार पूर्णाहुति सह भण्डारा सुबह 11 बजे से दिनांक 16.11.2024, शनिवार 105वाँ वार्षिक अधिवेशन अपराह्न 4 बजे से, आमंत्रित कविगण दिनांक 16.11.2024 को शनिवार विराट कवि सम्मेलन संध्या 7 बजे से श्री गंग कथावाचक परम पूज्य त्याग तपोमूर्ति राष्ट्रीय संत डाॅ. दुर्गेशाचार्य जी महाराज ,अरुण जेमिनी, भुवन मोहिनी, सुनील व्यास,अतुल ज्वाला,पं. अशोक नागर आमंत्रित कविगण होगे।
105 वा वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटनकर्ता बालाजी धाम बरनपुर से संतोष भाई जी, अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, मुख्य अतिथि समाजसेवी उद्योगपति धनबाद अनीश डोकानिया , मुख्य वक्ता समाजसेवी उद्योगपति वाराणसी कृष्णा एस जलान , विशिष्ट अतिथिगण गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी , धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ,जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, झारखंड के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ,समाजसेवी उद्योगपति कोलकाता आनंद प्रकाश केजरीवाल, जीटा अध्यक्ष अमितेश सहाय , धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता उमेश हेलीवाल , जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका , स्मारिका विमोचन कर्ता समाजसेवी हरेंद्र सिंह, गरिमामय उपस्थित बृजमोहन गाडोलिया ,समाजसेवी कोलकाता मनोज अग्रवाल, धनबाद समाजसेवी उद्योगपति शंभू नाथ अग्रवाल, समाजसेवी उद्योगपति विनोद तुलस्यान ,कवि सम्मेलन अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ चौधरी होगे।
मौके पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, महासचिव महेश कुमार अग्रवाल,सचिव दीपक अग्रवाल ,ललित
कटेसरिया,कोषाध्यक्ष डीएन. चौघरी,संयोजक सुमीत खण्डेलवाल, सह-संयोजक दिलीप अग्रवाल , प्रकाश थेसिंघानिया ,बबलू बर्मन, राजेश स्वर्णकार,चुन्ना यादव, सन एन नियोगी, डॉक्टर मधुमाला, काशीनाथ शर्मा, अनिल चंद्र मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।