’हम भी हैं जोश में!’ | कांग्रेस नेता नवनीत नीरज धनबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में पेश की दावेदारी; धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को आवेदन देकर दिलाया जीत का भरोसा

धनबाद: कांग्रेस नेता नवनीत नीरज ने कहा कि अपने 36 वर्ष कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक जीवन में रहते हुए पार्टी के द्वारा दिए गए सभी जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करते आ रहा हूं और मुझे पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेवारी मिली है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करता आ रहा हूं, आगे उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मुझे टिकट देकर विश्वास जताती तो निश्चित रूप से धनबाद विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांग्रेस की झोली में डालने का काम करूंगा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

आगे कांग्रेस नेता नवनीत नीरज ने कहा कि 1990 दशक से मैं कांग्रेस पार्टी के राजनीति में सक्रिय रहा हूँ, अपने राजनीतिक कैरियर में एन.एस.यू.आई का जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस में महासचिव एवं प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी में प्रदेश सचिव, धनबाद जिला युवा कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव के साथ-साथ वर्तमान में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी को निभा रहे हैं, साथ-साथ जिला के विभिन्न प्रखंडों\ नगरों एवं विधानसभा में प्रभारी के तौर पर सफलतम कार्य कर अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारीपूर्वक निर्वहन किये हैं! आगे उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी मुझे धनबाद विधानसभा प्रत्याशी बनाती हैं तो मैं विश्वास दिलाता हूं धनबाद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को सुनिश्चित व ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करुंगा!