Holy Mother’s Academy Phulwar Me Laya Gya Karyashala | दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग के तहत हुआ आयोजन

KATRAS | 27 /01/ 2024 होली मदर्स एकेडमी फुलवार में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत सी बी एस ई द्वारा आयोजित विषय स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य श्री मानस घोषाल उप प्राचार्य पवित्र आचार्य तथा प्रवक्ता सुलगना वसक तथा ग्लोरिया अल्फोन्जे ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम दिवस के कार्यशाला में गणेश वंदना तथा नृत्य प्रस्तुति द्वारा सभी का स्वागत किया गया। होली मदर्स के प्राचार्य श्री मानस घोषाल ने विद्यालय में शारीरिक तथा मानसिक विकास बच्चों में कैसे लाना है यह बताया।
दोनों प्रवक्ताओं ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। शिविर में सभी शिक्षक उत्सुक दिखाई दे रहे थे। इस कार्यशाला में झारखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से करीब 60 शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी सहभागिता निभाई।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *