हवाई उड़ान भरते ही ट्रेनी पायलट हुए हादसे का शिकार | अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी टू सीटर विमान चांडिल डैम में गिरकर क्रैश

जमशेदपुर। सोनारी एयरपोर्ट से दो ट्रेनी पायलटों ने हवाई उड़ान भरी लेकिन थोड़ी ही देर बाद विमान हादसे का शिकार हो गया। अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी टू सीटर विमान चांडिल डैम में गिरकर क्रैश हो गया। विमान उड़ा रहे कैप्टन शत्रुनंद और ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता का पता नहीं चल पाया है। जमशेदपुर पुलिस की जांच में कैप्टन पायलट और ट्रेनी पायलट का अंतिम लोकेशन 11.19 बजे चांडिल डैम के नीमडीह छोर (पश्चिम बंगाल के बॉर्डर के पास) का मिला। सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश लुणायत समेत पूरी टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक मोटर वोट से तलाश की गई। कुछ सुराग न मिलने पर रांची से एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है। बता दें कि ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता आदित्यपुर के, जबकि कैप्टन शुत्रनंद पटना के रहने वाले हैं। विमान लापता होने के बाद पुलिस टीम ने नक्सलप्रभावित क्षेत्रों और जंगलों में सर्च अभियान चलाया। पहले सूचना थी कि बाटालुका क्षेत्र में किसी ने विमान देखा है। वहां जाने पर सूचना गलत निकली। इसके बाद पुलिस आमदा पहाड़ी की तरफ गई। आमदा पहाड़ी के बारूबेड़ा के बारे में जानकारी मिली। पुलिस की टीम वहां से बारूबेड़ा गई। बताया गया था कि बारूबेड़ा में किसी ने विमान देखा है। लेकिन सुराग नहीं मिला। फिर जरकी गांव के एक किसान ने पुलिस को बताया कि एक हवाई जहाज नीचे होकर जा रहा था। उसकी बात मानकर पुलिस स्थानीय ग्रामीणों के साथ पटमदा फुखड़ी पहाड़ी की तरफ बढ़ी और खोज की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अंत में चांडिल डैम में विमान गिरने की सूचना मिली। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई बार पुलिस का वाहन पहाड़ी इलाकों में फंसा। पूरे ऑपरेशन में छह घंटे लगे। बताया जाता है कि उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। इसके बाद विमान के लापता होने की सूचना सोनारी एयरपोर्ट और प्रशासन को दी गई। अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी के मालिक मृणाल कांति पॉल के मदद मांगने पर पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला पुलिस-प्रशासन विमान की खोज में जुट गया। सूचना के आधार पर कई जगह सर्च अभियान चलाया।