Jammu-Kashmir Assembly Election 2024 |जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए बुधवार शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हुई। पहले चरण में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया। शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत 58.19 फीसदी रहा। फाइनल आंकड़ा आना बाकी है। शाम 5 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23 फीसदी और पुलवामा में सबसे कम 43.87फीसदी वोटिंग हुई। आज 23.27 लाख वोटर्स को मतदान करना था। बिजबिहाड़ा विधानसभा सीट से पीडीपी की प्रत्याशी इल्तिजा मुफ्ती ने वोट डाला, वे पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं। किश्तवाड़ से बीजेपी की कैंडिडेट शगुन परिहार ने भी वोट डाला। दोपहर को शगुन ने आरोप लगाया था कि किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ले में बिना पहचान पत्र के वोट डलवाए गए। इसके बाद माहौल गर्म हो गया, जिसके चलते कुछ देर वोटिंग रुकी रही। पहले फेज की वोटिंग को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डाले। उनके लिए कुल 24 स्पेशल बूथ बनाए गए थे। दिल्ली 4, जम्मू 19 और उधमपुर में 1 बूथ था। कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलग्राम सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा कांग्रेस पार्टी के गुलाम अहमद मीर डूरू से तीसरी बार जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू दमहाल हाजीपोरा से चुनाव लड़ रहीं हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सरताज मदनी (देवसर) और अब्दुल रहमान वीरी (शांगस-अनंतनाग) भी प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। बिजबेहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती का नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद वीरी और बीजेपी के सोफी मोहम्मद यूसुफ से मुकाबला है। पुलवामा सीट पर पीडीपी के वहीद पारा चुनाव लड़ रहे हैं। वह आतंकवाद के एक मामले में आरोपी हैं। उन्हें पार्टी के पूर्व सहकर्मी एवं नेकां उम्मीदवार मोहम्मद खलील से कड़ी चुनौती मिल रही है। प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य तलत मजीद अली के भी मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार पहले चरण में हुई वोटिंग के प्रतिशत पर नजर डाले तो अनंतनाग में 41.58 फीसदी, अनंतनाग (पश्चिम) में 45.93 फीसदी, बनिहाल में 68फीसदी, भद्रवाह में 65.27 फीसदी, डीएच पोरा में 65.21 फीसदी, देवसर में 54.73फीसदी, डोडा में 70.21 फीसदी, डोडा (पश्चिम) में 74.14 फीसदी, नीचे में 57.90 फीसदी, इंदरवाल में 80.06 फीसदी, किश्तवाड़ में 75.04 फीसदी, कोकेरनाग (एसटी) में 58 फीसदी, कुलगाम में 59.58 फीसदी, पैडर-नागसेनी में 76.80फीसदी, पहलगाम में 67.86फीसदी, पंपोर में 42.67फीसदी, पुलवामा में 46.22फीसदी, राजपोरा में 45.78फीसदी, रामबन में 67.34फीसदी, शांगस-अनंतनाग (पूर्व) में 52.94 फीसदी, शोपियां में 54.72फीसदी, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा में 56.02 फीसदी, त्राल में 40.58 फीसदी और जैनापोरा में 52.64 फीसदी मतदान हुआ हैं।
Related Posts
Jammu-Kashmir : अनंतनाग के पास भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, कई लोगों की जान जाने की खबर
अधिकारियों का कहना है कि जेके03एच-9017 रजिस्ट्रेशन की सूमो कार अनियंत्रित होकर डकसुम के करीब सड़क से नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। कार में एक ही परिवार के 8 लोग सवार थे। यह परिवार किश्तवाड़ से आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी मृतक किश्तवाड़ निवासी बताए गए हैं।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 | 370 को फिर से लागू करना असंभव नहीं:उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 | अमित शाह के बयान पर उमर बोले-कोई चीज नामुमकिन नहीं जम्मू (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर…
BSF ACTION !! बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, गोला-बारूद बरामद
BSF ACTION !! जम्मू, (एजेंसी)। जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ की कोशिश…