SARAIKELA/KHARSAWAN | ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर कोल्हान प्रमंडल में चर्चा में आए सरायकेला एसपी डॉ. बिमल कुमार ने आज आदित्यपुर थाने में महिला सुरक्षा को लेकर स्पेशल फोर्स का गठन किया.एसपी ने महिला एस.आई के नेतृत्व में कुल 8 महिला एएसआई और सिपाहियों की इस टीम को आदित्यपुर,आर.आई.टी,गम्हरिया और कांड्रा थाना क्षेत्र में गश्त लगाने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई का जिम्मा सौंपा है.विशेष रूप से महिला सुरक्षा पर काम करने वाली इस टीम का नाम महिला शक्ति पेट्रोलिंग रखा गया है. आज महिला शक्ति पेट्रोलिंग पार्टी को आदित्यपुर थाने से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए डॉ. बिमल ने पत्रकारों को बताया कि इस फोर्स का गठन महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही किया गया है.उन्होने कहा कि आज शहरी क्षेत्र से इसकी शुरुआत हुई है और ग्रामीण क्षेत्र में भी विभिन्न थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मी इसी तरह अपने थाना क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगी.उन्होने बताया कि इसके लिए एक मोबाइल नंबर-9798302490 भी विशेष रूप से जारी करते हुए आज से ही इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इस नंबर पर महिलाओं के फोन आते ही टीम पीड़ित महिला तक पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने की शुरुआत करेगी.इसके लिए महिलाओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शक्ति पेट्रोलिंग टीम को सक्षम बनाया गया है. आज आदित्यपुर थाने से 4 स्कूटी पर सवार 8 महिला पुलिसकर्मियों को बिमल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.मौके पर आदित्यपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश सिंह,आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन सिंह और अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
Related Posts
SARAIKELA-KHARSAWAN | गांधी जी के आदर्शों से ही होगा अपराधमुक्त समाज का निर्माण:डाॅ बिमल कुमार,एक बुजुर्ग ने कहा-अपराध पर आज तक ऐसा एक्शन नहीं हुआ
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JAMSHEDPUR | सरायकेला-खरसावां के दुगनी में महात्मा गांधी…
आदित्यपुर के जियाडा भवन में शुरू हुआ एसपी का कैंप कार्यालय
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp थानावार फरियादियों से मिलना हुआ शुरू SARAIKELA-KHARSAWAN |…
दिल्ली में लॉबिंग कर रहे कालरा पूर्व सीएम चन्नी से मिले, बताई झारखंड के सिखों का दर्द
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp राजनीतिक दलों से उठा भरोसा, सिख प्रदेश में…