
JAMTARA | जामताड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नारायणपुर थाना अंतर्गत मदनाडीह एवं विष्टोपुर, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुआटांड़ गांव में हुए छापेमारी में रियाज अंसारी, शंभूनाथ मंडल, विनोद मंडल, लक्ष्मण दत्ता एवं मिलन दां की हुई गिरफ्तारी… 6.38 लाख नगद, 11 मोबाइल, 13 फर्जी सिम जप्त, फर्जी बिजली अधिकारी बनकर लोगों को बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज कर ठगी करता था. विनोद और मिलन के खिलाफ पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं